दो पक्षों में हुए विवाद में चली गोलियां, तीन घायल

0
233

हरिद्वार। गांव में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच झड़प हो जाने के बाद दोनो पक्षों के बीच जमकर गोलियां दागी गयी। जिसमें तीन लोग घायल होने की बात सामने आयी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
दो पक्षाें के बीच गोली चलने की यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थितकी गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के दो पक्षों के लोग अपने—अपने खेतों में पानी देने के लिए गए थे। एक पक्ष खेतों में निकलने वाले नाले से सिंचाई विभाग की ओर से आने वाला पानी अपने खेतों में पहुंचा रहा था तो दूसरा पक्ष उस नाले से निजी ट्यूबबैल का पानी अपने खेतों में ले जाने की बात करने लगा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में नोकझौंक होने लगी। देखते ही देखते बात मारपीट तक जा पहुंची तो दोनों ओर से काफी संख्या में लोग खेतों में हथियार लेकर इकट्ठा हो गए। जिस कारण दोनो ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। आसपास खेतों में काम करने वाले किसान भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहीं बताया गया है कि दोनो ओर से धारदार हथियार से भी एक दूसरे पर हमला किया गया है। इस झगड़े में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घायलों के नाम रमन पुत्र बिजेंद्र, प्रयकु पुत्र रंधावा व धर्मपाल पुत्र सहदेव बताए गए हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here