- राज्य के लोग शहीदों के बलिदान के आभारी
- अजय भटृ ने भी किये श्रद्धा सुमन अर्पित
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा स्थित शहीद स्थल पर खटीमा गोलीकांड के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भटृ भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमारे लिए कोई खुशी का दिन नहीं है क्योंकि इसी दिन 1 सितंबर को हमने सात अपनों को खोया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग अलग राज्य आंदोलन के इन शहीदों को कभी भूल नहीं सकते है। जिन्होंने इस राज्य के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को इस राज्य के लिए तमाम तरह की यातनाए सहनी पड़ी है। लाठी—डंडे खाए हैं और पुलिस की बर्बरता का शिकार होना पड़ा है। आज के ही दिन पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई में हमने अपने सात परिवारजनों को खो दिया था इस गोलीकांड की पीड़ा कभी कम नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज अगर हम एक राज्य के रूप में अपना अस्तित्व कायम कर सके हैं तो इसमें राज्य के उन तमाम आंदोलनकारियों का अहम योगदान रहा है जिन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया।
वही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भटृ ने कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है की गोली कांड में शहीद हुए हमारे अपनों ने राज्य के लिए यह सर्वाेच्च बलिदान दिया है। शहीदों के परिजनों से उन्होंने कहा कि उन्हें मन छोटा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह गार्ड ऑफ ऑनर किसी आम आदमी को नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके इस महा बलिदान के लिए राज्य व राज्य की सरकार सदैव ऋणी रहेगी। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कुछ लोगों ने इस बात पर नाराजगी भी जताई कि राज्य की अब तक की सरकारे अपने शहीदों के गुनहगारों को सजा नहीं दिलवा सकी है जिसका दर्द हमेशा शहीदों के परिजनों को सालता रहेगा।