सीएम धामी ने नैनीताल को दी 778 करोड़ की सौगात

0
125

  • अनेक योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
  • जनता से की मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की अपील

हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कुमाऊं के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री धामी ने आज हल्द्वानी वासियो को 778 करोड़ से अधिक की 159 परियोजनाओं की सौगात दी और कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीतियों पर काम कर रही है।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने आज नैनीताल क्षेत्र को कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री धामी ने आज गोलापार क्षेत्र में 2293.14 लाख की लागत से बनने वाले ड्राई बिग ट्रेनिंक स्कूल की आधारशिला रखी वही 6728 लाख की लागत से बनने वाले काठगोदाम बस टर्मिनल का भी शिलान्यास किया यही नहीं उन्होंने लालकुआं में 105 नलकूपों की योजना को जमीन पर उतारने के लिए शिलान्यास किया इससे क्षेत्र की 630 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। मुख्यमंत्री द्वारा नैनीताल के बाहरी क्षेत्र की सड़कों को सुधारने के लिए 1956 लाख की योजनाएं भी शुरू की।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही मानस खंड मंदिर माला परियोजना के तहत नैना देवी मंदिर के जीर्णाेद्धार और सौंदर्यकरण के लिए भी 1100 लाख रुपए की योजनाओं का आज शुभारंभ किया गया और क्षेत्र की 68 पेयजल योजनाओं की शुरुआत की गई जिसमें 5000 से अधिक परिवारों को पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय भटृ भी उनके साथ मौजूद थे।
मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से अपील की है कि इस विकास की धारा को जारी रखने के लिए वह 2019 की तरह केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद और सहयोग प्रदान करें। इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा के वनखंडी मंदिर जाकर भगवान शिव का जिला अभिषेक किया और पूजा अर्चना भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here