चौकी इंचार्ज ने फरियादी युवक को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

0
317


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से एक उपनिरीक्षक द्वारा फरियादी को बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है और जांच करवाई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विभागीय कार्यवाही के भी आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि चौकी अंतर्गत सिसैया गांव निवासी एक युवक का उसके भाई से विवाद हो गया था। विवाद के बाद युवक बरगेन पुलिस चौकी पर शिकायत करने के लिए पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान पीड़ित की बात सुनने से पहले बरगेन चौकी इंचार्ज सुशील कुमार विश्नोई ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चौकी प्रभारी द्वारा युवक को बेल्ट से पीटा जा रहा है। इस दौरान युवक अपना पैंट उतारते हुए कह रहा है कि जितना चाहो मार लो। हालांकि मारने के बाद दरोगा वीडियो बनाने वाले के तरफ देखते हुए वहां से हट जाता है। वहीं इस बारे में पुलिस द्वारा सफाई दी गई है कि वीडियो पुराना है और ईद के दिन का है। कहा गया कि शराब के नशे में धुत युवक अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद चौकी पर पहुंचा था। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी द्वारा भी पुलिस के रवैए पर सवाल उठाए गए हैं। अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि “उप्र पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के अकार्यवाहक दरोगा जी ने अपने आराम में ख़लल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही अपनी बेल्ट से हिसंक प्रतिक्रिया दी। अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here