देहरादून। दिन दहाड़े बच्चा चोरी का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को भीड़ ने दबोच कर उसकी जमकर पिटाई कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामला बसंतविहार थाना क्षेत्र के जीएमएस रोड का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यहाँ कुलदीप नाम का व्यक्ति अपने बेटे को स्कूल से लेकर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जब वह बल्लूपुर के पास किसी काम से रुका तो उसी दौरान एक व्यक्ति उनके बच्चे और गाड़ी को लेकर भाग निकला। दिन दहाड़े बच्चा चोरी होते देख कुलदीप सकते में आ गये और उन्होने शोर मचाना शुरू कर दिया साथ ही उनके द्वारा गाड़ी रूकवाने का प्रयास भी किया लेकिन वो नही रुका। हालांकि इस दौरान शोर सुनकर आसपास लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से आरोपी का पीछा कर वाडिया इन्स्टीयूट के पास उसे पकड़ लिया गया और बच्चे को उसके चंगुल से छुड़वाने के बाद वहां मौजूद भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर डाली। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ थानें ले गई है और उससे पूछताछ शुरू कर दी गयी। हालांकि इस घटना के बाद से बच्चा काफी डरा हुआ और सदमे में है।