चारधाम यात्रा धामी सरकार की पहली परीक्षा

0
710

यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने की चुनौती
यात्रा मार्गों पर बने हैं सैकड़ों डेंजर जोन

देहरादून। 3 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा सूबे की नई भाजपा सरकार की पहली परीक्षा लेगी। 2 साल कोरोना के कारण बाधित रही चारधाम यात्रा को लेकर भले ही सरकार और व्यवसायियों से लेकर यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिख रहा हो लेकिन यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर चिंताएं भी कुछ कम नहीं है। इसका एक अहम कारण यह भी है कि सूबे में नई सरकार के गठन को अभी महज एक माह का समय ही हुआ है जिसके कारण यात्रा की तैयारियों पर उतना ध्यान नहीं दिया जा सका है जितनी जरूरत थी।
यात्रा की तैयारियों को लेकर भले ही शासन—प्रशासन के स्तर पर कितने भी बड़े—बड़े दावे किए जा रहे हो लेकिन अभी—अभी यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के बाद केदारनाथ विधायक श्ौला रानी रावत ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि चारधाम यात्रा के लिए सब कुछ वैसा ही है जैसा 10 साल पहले था। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने भी यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जो सबसे बड़ी समस्या और चुनौती है वह सड़क मार्गों को लेकर है। ऑलवेदर रोड चौड़ीकरण कार्य के कारण चारधाम यात्रा मार्गों पर सैकड़ों डेंजर जोन बने हुए हैं। पहाड़ों से गिरने वाले बोल्डरों के कारण इन सड़कों पर यातायात का बाधित होना आम बात हो गया है। बीते कल भी बद्रीनाथ राजमार्ग पर भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। वही टिहरी में हुए भूस्खलन के कारण मार्ग बाधित रहा।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज हर रोज चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं आज भी उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठकर सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट करने का आदेश दिये। सड़कों पर बनी सेफ्टी वॉल और बैरिकेडिंग को दुरस्त करने को कहा गया है। केदार धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को इस सीजन में हुई भारी बर्फबारी के कारण पूरा नहीं किया जा सका है वहीं रास्तों से बर्फ हटाने का काम अभी भी जारी है जबकि यात्रा शुरू होने में अब महज 4 दिन का समय ही बचा है।
यही नहीं केदारनाथ धाम में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्थाएं भी अभी चाक—चौबंद नहीं दिख रही है। यात्रियों के लिए ठहरने के लिए अस्थाई टेंट कालोनिया बनाई गई हैं ऐसे में सीमित संख्या में ही यात्री केदारधाम में ठहर सकेंगे। यात्रा मार्गों पर यात्रियों के विश्राम स्थलों और शौचालयों तथा पार्किंग के साथ—साथ उनके खानपान की व्यवस्था भी बेहतर नहीं हो सकी है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इन्हें लेकर अभी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने की जो गंभीर चुनौती सरकार के सामने है वह किसी परीक्षा से कम नहीं है।


पीएम मोदी को चारधाम यात्रा पर आने का निमंत्रण
देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6 मई को केदारधाम आने का निमंत्रण भेजा है गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए महाराज ने आज बताया कि सभी चारों धामों में कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की ही होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को चारधाम यात्रा पर आने का न्योता भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here