चंदन रामदास कल करेंगे देहरादून नाईट मेले का उद्घाटन

0
386

देहरादून। ईसी रोड स्थित श्री निवास वेडिंग प्वाइंट में आयोजित किए जाने वाले देहरादून नाईट मेले का उद्घाटन काबीना मंत्री चंदन रामदास द्वारा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हर साल की तरह इस साल भी गोवा में आयोजित होने वाले नाइट मेले की तर्ज पर देहरादून में भी नाइट मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्य के देसी उत्पादों और व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे। इस मेले का उद्देश्य लोकल फोर वोकल को प्रोत्साहन देना तथा अति लघु और सूक्ष्म व्यवसायों से जुड़े उघमियों को प्रोत्साहित करना है। मेले में खाने—पीने के शौकीनों को राज्य के तमाम पहाड़ी व्यंजन और घरेलू उत्पादों की पूरी श्रृंखला एक साथ देखने को मिलेगी।
श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट ईसी रोड में आयोजित होने वाले इस मेले का उद्घाटन कल देर शाम परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास द्वारा किया जाएगा। मुख्य अतिथि काबीना मंत्री का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से हमारी लोक संस्कृति और कला का संरक्षण होता है तथा उसे प्रोत्साहन मिलता है। किस क्षेत्र में विकास और रोजगार की संभावनाएं हैं और उन्हें कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है इस दृष्टि से इस तरह के मेलों का अपना अलग महत्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here