पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने में मदद करें केंद्र सरकारः धामी

0
206

नीति आयोग की बैठक में सीएम ने विकास योजनाओं का खींचा खाका

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन नीति आयोग की बैठक में भाग लिया तथा राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं खासकर केंद्रीय परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री और नीति आयोग के सहयोग पर आभार व्यक्त किया।
प्रगति मैदान में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं तथा इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाओं के बीच पर्यटक जन सुविधाएं बढ़ाने की बात कही। उनका कहना है कि जितनी राज्य की आबादी है उससे भी अधिक संख्या में यहां पर्यटक आते हैं जिन्हें जन सुविधाएं उपलब्ध कराना और बेहतर जन सुविधाएं देना राज्य का कर्तव्य है। लेकिन अभी राज्य में अनेक क्षेत्र ऐसे हैं जहां इन सुविधाओं का अभाव है कई क्षेत्रों में तो फोन कनेक्टिविटी तक नहीं है। सीएम ने कहा कि रोजगार के अवसरों के अभाव में पहाड़ से पलायन को रोकना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। वहीं राज्य के सीमा क्षेत्रों में अभी बहुत सारे विकास कार्य किए जाने की जरूरत है। जिन्हें केंद्रीय सहायता के बिना किया जाना संभव नहीं है क्योंकि राज्य के पास आय के संसाधनों का भारी अभाव है। कुछ खास विकास योजनाओं को लेकर सीएम धामी अलग से प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं ऐसी भी चर्चाएं हैं। सीएम धामी कल नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे तथा कल ही उनके दून लौट आने का कार्यक्रम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here