विदेशी अखबार भी दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की करते हैं तारीफ: केजरीवाल
पैसे देकर विदेशी अखबारों में अपनी तारीफ में लेख छपवाएः भाजपा
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई पहुंची है। एक अधिकारी ने कहा- आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 10 से अधिक स्थानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। वहीं मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के घर पहुंचने पर ट्वीट कर कहा आपका स्वागत है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। उन्होंने आगे लिखा कि ‘हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।’
मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई से भड़के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले सात साल में मनीष के ऊपर कई बार कार्रवाई कराई गई लेकिन इनके हाथ कुछ नहीं लगा। सिसोदिया की तारीफ में केजरीवाल ने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे लेख का हवाला भी दिया। केजरीवाल ने कहा कि विदेशी अखबार भी पहले पन्ने पर खबर छापकर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की करते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के पहले पन्ने पर छपने से ये जाहिर होता है कि मनीष सिसोदिया देश ही नहीं दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल ने पैसे देकर विदेशी अखबारों में अपनी तारीफ में लेख छपवाए। मनोज तिवारी दो अखबारों की कटिंग साझा करते हुए ने ट्वीट कर कहा, “लो जी यहाँ भी पकड़े गये। न्यूयार्क टाइम्स और खलीज़ टाइम्स में एक ही लेख और एक ही लेखक। बेशर्म आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता का पैसा बर्बाद कर रही है अपने फोटो छपवाने में, वो भी पैसा दे कर।”
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई छापे का मकसद शराब नीति नहीं, बल्कि सीएम केजरीवाल और उनके ‘शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल’ को रोकना है। दिल्ली और पंजाब की जीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता पूरे देश में फैल रही है।इसीलिए पीएम को रातभर चिंता रहती है कैसे सीएम केजरीवाल को रोका जाए?