कैलिफोर्निया । अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में गुरुवार को दो प्लेन हवा में ही टकरा गए है, जिसमें कई लोगों के मरने की खबर है। यह घटना वाटसनविले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर हुई है। अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार दोपहर अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक हवाई अड्डे पर दो विमान बीच में टकरा गए, जिससे “कई मौतें” हुईं हैं। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही विमानों के परखच्चे उड़ गए। वाटसनविले सिटी के पेज से ट्वीट कर इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। सबसे पहले के ट्वीट में लिखा गया है- लैंड करने की कोशिश कर रहे 2 विमानों के टकराने के बाद कई एजेंसियों ने वाटसनविले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से संपर्क किया है। हमारे पास कई मौतों की रिपोर्ट है। जांच चल रही है। घटना दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर घटी है। टक्कर के बाद एक विमान हवाईअड्डे पर एक हैंगर से टकरा गया, जबकि दूसरा पास के एक खेत में जा गिरा। हालांकि टक्कर की मुख्य वजह क्या रही यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन कहा जा रहा है कि लैंडिंग की कोशिश में लगे दोनों पायलट एक-दूसरे को देख ही नहीं पाए और टकरा गए।