पौड़ी। पौड़ी जिले में मंगलवार को बारातियों से भरी बस सड़क से 500 मीटर नीचे नयार नदी में गिर गई। बारात हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही थी। तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है।
बताया जा रहा है कि बस में 46 बाराती सवार थे। हादसे के बाद बस में सवार कुछ लोग किसी तरह सड़क तक पहुंचे और मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी। रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने 25 शवों को निकाला है।