ऋषिकेश। बॉलीवुड हस्ती नेहा कक्कड़ की माता श्रीमती कमलेश कक्कड़, पापा जय नारायण कक्कड़ ने आज ऋषिकेश के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कोठारी, श्रीमती कविता कोठारी, सागर कोठारी सुनैना कोठारी व सिद्धार्थ कोठारी के होटल होली विवाहसा का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कोठारी परिवार व उनके रिश्तेदार सगे संबंधी व मित्र गण अधिकांश संख्या में उपस्थित थे। उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल नगर निगम की मेयर श्रीमती अनीता मंगाई शहीद अनेकों हस्तियां उपस्थिति थी।
यह होटल देहरादून रोड मैं स्थित है होटल में पहुंची बॉलीवुड नेहा कक्कड़ ,रोहनप्रीत, टोनी कक्कड़ उनके माता-पिता का कोठारी परिवार ने जबरदस्त स्वागत किया और उनको बुके देकर और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और अन्य सगे संबंधियों ने भी बॉलीवुड सिंगरो को बुके दिए आज दिन भर होटल होली विवाहसा में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के सुपर हीट गीत चलते रहे आज सुबह से ही होटल में कोठारी परिवार ने हवन महायज्ञ किया । शुभचिंतकों ने कोठारी परिवार को बुके व गिफ्ट देकर उनका सम्मान बढ़ाया समाजिक कार्यकर्ता दिनेश कोठारी ने बॉलीवुड सिंगर सहित उनके माता-पिता व अपने होटल में पहुंचे अपने शुभचिंतको आभार जताया ।