मुंबई। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो हर कोई सन्न रह गया। इस घटना पर हर कोई आग बबूला हो रहा है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं, इस हैवानियत भरी घटना पर अब अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, रिचा चड्ढा सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स का भी गुस्सा फूटा है।
मणिपुर में हुई इस शर्मनाक घटना को लेकर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने दुख जाहिर किया है। साथ ही एक्टर ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, निराश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में न सोचे।’ वहीं, मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने अपने पोस्ट में इस घटना को “शर्मनाक! भयानक! अधर्म!” करार दिया है।