दिल्ली में भाजपा की धमाकेदार जीत

0
366

27 साल बाद हुई दिल्ली में वापसी

  • केजरीवाल व सिसोदिया भी चुनाव हारे
  • सीएम आतिशी प्रतिष्ठा बचाने में सफल
  • कांग्रेस तीसरी बार भी खाता नहीं खोल सकी
  • यूपी की मिल्कीपुर में भी भाजपा ने सपा को हराया

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं भाजपा ने इस चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करने में सफलता हासिल कर ली है। वहीं दिल्ली से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाली आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल सत्ता से बाहर हो गए हैं। केजरीवाल आम आदमी पार्टी को जीत दिलाना तो दूर खुद भी चुनाव जीतने में सफल नहीं हो सके हैं। उधर उत्तर प्रदेश की एकमात्र मिल्कीपुर की सीट पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज करके सपा के सपने को चूर कर दिया है।
समाचार लिखे जाने तक सभी सीटों के फाइनल नतीजे भले ही नहीं आए हो लेकिन जितने भी परिणाम आए हैं और रुझान सामने आए हैं उनके अनुसार भाजपा को 48 के आसपास सीटों पर जीत मिलती दिख रही है तथा आप सिर्फ 22 सीटों के आसपास अटकती दिख रही है। खास बात यह है कि नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है वहीं जगपुरा सीट से चुनाव लड़ने वाले मनीष सिसोदिया को भी हार का मुंह देखना पड़ा है। कालिका जी सीट से चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को पटकने देने में जरुर सफल रही है। इस सीट पर विधूड़ी की हार का कारण उनके द्वारा चुनाव प्रचार में महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी ही माना जा रहा है।
भाजपा के लिए दिल्ली का दुर्ग जीतना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ था आज उस मिथक को तोड़ दिया गया है। 27 साल बाद भाजपा की दिल्ली में हुई इस धमाकेदार जीत को लेकर भाजपा में जश्न का माहौल है वहीं आप के दफ्तर में सन्नाटा पसरा हुआ है। बात अगर कांग्रेस की की जाए तो वह लगातार तीसरी बार भी अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सकी है और उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिल सकी है। इस चुनाव में भाजपा के मत प्रतिशत में 9 फीसदी का इजाफा हुआ है वहीं आप का 8.5 फीसदी वोट प्रतिशत कम हुआ है। इस चुनाव में 70 सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव के अलावा आज उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आ गए हैं जिसमें समाजवादी पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही थी और उसने फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने उन्हें 60 हजार से भी अधिक मतों से हराकर जीत का परचम लहराया है। जो सपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here