नई दिल्ली। ओडिशा के बरगढ़ से बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से कर बड़ा विवाद पैदा कर दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने पिछले जन्म में कोई और नहीं बल्कि महान मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज थे। पुरोहित ने एक संत से मुलाकात का जिक्र किया, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें बताया था कि पीएम मोदी अपने पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। कांग्रेस और शिवसेना नेताओं को प्रदीप पुरोहित का बयान रास नहीं आया। उन्होंने इसे छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत और महानता का अपमान करार दिया गया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर अब बहस भी छिड़ गई है। कुछ लोगों ने पुरोहित से माफी मांगने को भी कहा है। कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इन लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के माननीय जिरोटोप नरेंद्र मोदी के सिर पर रखकर उनका घोर अपमान किया है और अब इस बीजेपी सांसद का यह घिनौना बयान सुनिए।” शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि बीजेपी के इन बेशर्म चाटुकारों को नियंत्रित करने की जरूरत है। पीएम मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से करना बिल्कुल अस्वीकार्य है। एक सोशल मीडिया यूजर ने दावे पर अविश्वास और मजाक उड़ाते हुए पूछा, ‘छत्रपति जी के जन्म के बीच के वर्षों में मोदी कहाँ थे? ये भी बता दो…!