भाजपा विधायकों का दिल्ली में डेरा

0
115

  • दर्जन भर से अधिक विधायक दिल्ली पहुंचे
  • मुख्यमंत्री धामी पहुंच चुके हैं दिल्ली

देहरादून। मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की संभावनाओं के मद्देनजर लंबे समय से मंत्री पद की आस लगाए बैठे भाजपा के विधायकों ने अब दिल्ली की दौड़ शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेढ़ दर्जन से अधिक ऐसे विधायक हैं जिनको मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही थी उन्होंने अब दिल्ली में डेरा डाल दिया है।
उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना हो गए हैं कहा तो यही जा रहा है कि वह किसी अपने निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली गए हैं लेकिन चर्चा यह भी है कि वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और बी.एल संतोष तथा पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि कुछ लोगों का कहना यह भी है कि अभी मंत्रिमंडल विस्तार में एक सप्ताह का समय लग सकता है लेकिन संभावित मंत्रियों की सूची में जिन लोगों के नाम बताए जा रहे हैं उनमें से अधिकांश विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं। और अपनी अपनी जोड़ जुगाड़ में लगे हुए हैं इन विधायकों को यह भी लग रहा है कि मंत्रिमंडल में अगर 6 से 7 मंत्री बनाए जाते हैं तो उनका नंबर आसानी से आ सकता है और मंत्री पद पाने का उनके पास एक बेहतर मौका है। सूची फाइनल होने पर पता चल सकेगा कि बाजी कौन—कौन मारता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here