मुंबई। महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि अभिनेता अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित पर लोकसभा टिकट के लिए विचार किया जा सकता है। पूनम महाजन को छोड़कर बीजेपी के ज्यादातर मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट मिलने की उम्मीद है लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले सभी राजनीतिक दल महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर मंथन कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कुछ बड़े बॉलीवुड सितारों को चुनाव मैदान में उतारने की सोच रही है। मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से बीजेपी पांच और एकनाथ शिंदे की शिवसेना एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है। महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अभिनेता अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित पर लोकसभा टिकट के लिए विचार किया जा सकता है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी मुंबई की सभी 6 लोकसभा सीटें बरकरार रख सकती है। हालांकि, शिंदे गुट एक सीट के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। सूत्रों ने कहा कि इसके लिए गहन चर्चा चल रही है और उनके लिए राहुल शेवाले (मुंबई दक्षिण मध्य से मौजूदा सांसद) के नाम को मंजूरी देना आसान नहीं होगा। पूनम महाजन को छोड़कर बीजेपी के ज्यादातर मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट मिलने की उम्मीद है।