सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारने के आरोप में एसआई निलंबित

0
88


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को शुक्रवार को एक वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया, जिसमें वह इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों को लात मारता दिख रहा है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना का वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के कुछ ही घंटे बाद पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम.के. मीणा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उप-निरीक्षक (एसआई) मनोज कुमार तोमर को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. घटना इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है. दिल्ली के इंद्रलोक इलाके की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे. भीड़भाड़ के कारण कुछ लोग सड़क पर ही नमाज पढ़ने लगे. एक वायरल फुटेज में तोमर को सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों के एक समूह को तितर-बितर करने का प्रयास करते देखा गया. अचानक, वह क्रोधित हो जाता है और कुछ व्यक्तियों को धक्का देता और लात मारता हुआ दिखाई देता है. डीसीपी ने कहा, “अधिकारी के निलंबन की खबर स्थानीय मस्जिद से की गई घोषणाओं के माध्यम से प्रसारित की गई. समुदाय के सदस्य शांति बनाए रखने में पुलिस की सहायता कर रहे हैं।” घटना के बाद, दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले पर कड़ी निगरानी रखी गई. इस इलाके में 2020 में सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, “हम इंद्रलोक में हुई घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं. मैं सभी से शांति को प्राथमिकता देने और गलत सूचना फैलाने से बचने का आग्रह करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here