छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मोहला—मानपुर जिले के सरखेड़ा में नक्सलियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात 8ः30 बजे की है, जब भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री बिरझू ताराम पूजा करके घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना मोहला मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र का है। यहां एक चुनावी सभा भी हुई थी, जिसमें बीजेपी मंडल के पूर्व महामंत्री बिरझू भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद वह अपने गांव सरखेड़ी लौट आए, जहां बंदूक धारी नक्सलियों ने बीच बस्ती में उन्हें गोली मार दी। इस पूरी घटना में 8 से 10 बंदूकधारी नक्सलियों द्वारा भाजपा नेता पर एक के बाद एक गोली मारने की बात सामने आ रही है। वहीं घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ से नाकेबंदी भी कर दी गई है। इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी देवेंद्र दरों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरखेड़ी गांव में नक्सलियों ने बिरझू ताराम की हत्या कर दी गई है। बिरजू तारम क्षेत्र के एक बड़े हिंदुत्ववादी नेता थे। इस इलाके में मिशनरीज और हिंदुत्वादी संगठनों में काफी समय से विवाद भी चल रहा है। एक साल पहले यहां हिन्दू देवी—देवताओं की मूर्तियों को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था, जिसे पुलिस ने नक्सल घटना बताया था। बिरजू तारम काफी समय से इन सबके खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने मोहला—मानपुर में कई बार धर्मांतरण रोक के बड़े आंदोलन किए थे, जिसके चलते पुलिस धार्मिक ऐंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है।