फायर कर खुलेआम दबंगई दिखाने वाले चार छात्र गिरफ्तार

0
501

देहरादून। थूकने को लेकर हुए विवाद में खुलेआम दबंगई दिखाते हुए हवाई फायर कर लोगों में दहशत फैलाने वाले चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि चंदेश्वर नगर निवासी दीपक जयसवाल ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह रात्रि में मण्डी से सब्जी खरीदकर अपने घर की तरफ जा रहा था तभी चंद्रभागा पुल के पास खडी कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति द्वारा शीशा खोलकर बाहर की ओर बिना देखे थूक दिया जोकि उनके ऊपर गिरा। उक्त व्यक्ति को टोकने पर उसके साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी कार में बैठे अन्य लोगों ने हाकी व लोहे की रॉड से हमला कर बन्दूक फायर कर वहां से भाग गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों को खंलाला तो एक वाक्सवैगन पोला कार एएस 01डीबी 1317 को होना प्रकाश में आया तथा उक्त कार के श्रीनगर गढवाल की ओर जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद तत्काल एक टीम को श्रीनगर गढवाल मार्ग पर रवाना किया गया तथा उक्त वाहन व चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम समरजीत तेवतिया पुत्र सुबोध कुमार तेवतिया निवासी थाना पिलखुवा जिला हापुड, हिमांश पुत्र सतीश निवासी ग्राम तुमडैल गिरधरपुर हापुड, दिलीप भुरान पुत्र कालूराम भूरान निवासी नारायणपुर जिला अलवर राजस्थान, रियांश ढाका पुत्र भानू प्रताप ढाका निवासी कांता कथूरिया कालोनी थाना जय नारायण व्यास जिला बिकानेर राजस्थान बताया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह सभी श्रीनगर गढवाल विश्वविघालय में पढते है तथा आज सभी अपने घर से श्रीनगर कॉलेज जा रहे थे। ऋषिकेश में कार से बाहर थूकने को लेकर उनका वहां के कुछ लोगों से झगडा हो गया तथा झगडे के दौरान मारपीट भी हुई तथा काफी लोग वहां पर एकत्रित हो गये थे जिसपर समरजीत के पास से एक देशी पिस्टल था जिससे समरजीत ने फायर कर दिया उसके बाद वह कार से वहां से भाग गये थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here