पटना । पटना के फुलवारी शरीफ से टेरर मॉड्यूल को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। जांच में ये पता चला है कि तुर्की समेत कई मुस्लिम देशों से पीएफआई को फंड मिल रहा था। पटना फुलवारी शरीफ से टेरर मॉड्यूल को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जांच के दौरान पुलिस को अब ये पता चला है कि भारत को 2047 तक मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश में तुर्की समेत कई देश शामिल हैं। इतना ही नहीं, अपने मकसद को कामयाब बनाने के लिए पीएफआई को लगातार फंड मुहैया कराया जाता रहा है। आरोप है कि पकड़े गए सभी संदिग्ध आतंकी उसी गजवा-ए-हिंद का हिस्सा हैं, जिसमें आतंकी संगठन IS खुरासान भी शामिल है। ये संगठन पाकिस्तान के तहरीके तालिबान संगठन से पैदा हुआ युवाओं का शस्त्र गुट है जिसका मकसद एक ऐसा विशाल इस्लामिक खुरासान देश बनाना है जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, उजबेकिस्तान से लेकर चीन और भारत का एक बहुत बड़ा इलाका शामिल है। कहा जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी दानिश पाकिस्तान के एक संगठन तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान से भी उसका कनेक्शन है और पाकिस्तान में फैजान नाम के व्यक्ति से वो लगातार संपर्क में रहा है।