बरेली के नशा तस्कर को पुलिस मुठभेड़ मेें लगी गोली

0
424

हरिद्वार। पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर डाली गयी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है। हालांकि इस दौरान घायल बदमाश का दूसरा साथी फरार होने मेें सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही रही है। गिरफ्तार बदमाश बरेली का कुख्यात नशा तस्कर बताया जा रहा है जो अपने साथी सहित हरिद्वार में स्मैक के कारोबार के सिलसिले मेेंं आया हुआ था।
मामला ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल का है। जहंा चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बिना नंबर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद दोनों आरोपी रेगुलेटर पुल नहर पटरी की ओर भागने लगे। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान नजाकत अली पुत्र केसर अली, निवासी अहमदनगर नई बस्ती, थाना फतेहगंज पश्चिम, बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाश हरिद्वार में स्मैक की तस्करी के इरादे से आए थे। उनके पास से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि यह अभियान नियमित चेकिंग का हिस्सा था। जब संदिग्ध बुलेट मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। फरार बदमाश की तलाश जारी है। हरिद्वार पुलिस ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार और तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घायल बदमाश का इलाज करवाया जा रहा है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here