सूबेदार जैसी मिली-जुली ड्रेस, आइडेंटी कार्ड, कैंटीन कार्ड, लिव सर्टिफिकेट समेत दर्जनों जाली दस्तावेज बरामद
रुड़की। आर्मी इंटेलिजेंस रुड़की की टीम ने आर्मी क्षेत्र अंतर्गत एक नकली सूबेदार को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नकली सूबेदार से भारी मात्रा में बनाकर तैयार किए गए जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बताया गया है कि पकड़ा गया जालसाज आर्मी में भर्ती के नाम पर पैसे ठगने का प्रयास कर रहा था। आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़े गए जालसाज को कोतवाली पुलिस को सौंपा है। पुलिस पकड़े गए जालसाज से पूछताछ करने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम आर्मी इंटेलिजेंस की टीम को सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति अपने आपको आर्मी में सूबेदार बताते हुए झगड़ा कर रहा है। जानकारी लगने पर आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने मौके पर आकर जब मामले की जांच पड़ताल की तो झगड़ा कर रहे व्यक्ति पर उनको शक हुआ। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति सही तरीके से कोई जानकारी नहीं दे पाया। इस बीच आर्मी इंटेलिजेंस की टीम पकड़े गए व्यक्ति को सिविल लाइन कोतवाली लेकर पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान उसके पास से सूबेदार वाली ड्रेस की जैकेट, नकली आईडी कार्ड, सीएसडी कैंटीन कार्ड, फर्जी कॉल लेटर, एक चेक जिसमें 22 लाख रुपए की रकम भरी हुई, लिव सर्टिफिकेट बुक समेत दर्जनों फर्जी आर्मी के नाम पर बनाए गए दस्तावेज बरामद किए गए। इतना ही नहीं पकड़ा गया व्यक्ति फेसबुक आईडी भी नाम बदल कर चल रहा था। बताया गया है कि पकड़ा गया व्यक्ति आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर भी ठगी करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम आदेश कुमार पुत्र सत्येंद्र निवासी ग्राम आभा पोस्ट चुड़ियाला जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया है। बताया गया है कि फिलहाल यह व्यक्ति मोहनपुरा और सैनिक कॉलोनी में किराए पर रहकर यहां ठगी को अंजाम दे रहा था। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने पूजा फाइनेंस में काम करने की बात कही। उसने बताया कि वह लोगों को लोन भी दिलवाने का काम करता था। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस को आशंका है कि उससे और भी मामले उजागर हो सकते हैं।