देहरादून। चार नवम्बर से पण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के परेड ग्राउंड में कार्यव्रQम के दौरान शहर का यातायात डायवर्ट रहेगा और परेड ग्राउंड के चारों तरफ जीरो जोन रहेगा।
आज यहां पुलिस कार्यालय से मिली जानकाी के अनुसार चार नवम्बर से पण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जनपद देहरादून स्थित परेड ग्राउण्ड में प्रस्तावित कार्यक्रम के अवसर पर रूट /यातायात प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था परेड ग्राउण्ड के चारों ओर समय 12 बजे से पूर्णरुप से जीरो—जोन रहेगा। इसके लिए चिन्हित पार्किंग स्थल रेंजर ग्राउंड, पवेलियन ग्राउण्ड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड, बन्नू स्कूल, गुरुद्वारा ग्राउण्ड नियर बन्नू स्कूल, द दून स्कूल, जीटीएम पार्किंग नियर द्रोण होटल, सर्वे ऑफ इण्डिया, हाथीबड़कला के अन्दर पार्किंग स्थल रहेंगे। आईएसबीटी / शिमला बाईपास / जीएमएस रोड से आने वाली समस्त बसें / मैक्सी कैब वाहनों को कारगी चौक, पुरानी बाईपास चौकी से धर्मपुर चौक होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किये जायेंगे। रिंग रोड / 06 नम्बर पुलिया से आने वाले समस्त बसें / मैक्सी कैब वाहनों को फब्बारा चौक से अग्रवाल बेकरी से रेसकोर्स गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क किये जायेंगे। कार्यक्रम में शामिल होनें वाले समस्त आगन्तुकों से अपील है कि अपने वाहनों को रूट के अनुसार निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें, सड़क पर वाहन पार्क न करें, निर्धारित रूटों का ही प्रयोग करें। उक्त कार्यक्रम के दौरान दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें, अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।