हरिद्वार। आलिशान लोकेशन पर सुंदर घर बनाने के सपने दिखाकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने के आरोपी एक और बंटी—बबली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बंटी—बबली के इस गैंग में कई अन्य लोग शामिल है जिनके खिलाफ कार्यवाही जारी है।
अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई से शानदार लोकेशन पर प्लॉट खरीद कर अपना आशियाना तैयार करने की योजना बना रहे लोगों को सुहाने सपने दिखाकर ठगने वाले इस गैंग पर कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस ने गैंग लीडर और उसकी सहयोगी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आया गैंग लीडर कुलदीप नन्दराजोग ने ऑक्टागन बिल्डर्स प्रा.लि. के नाम से प्लॉटिंग कर जमीन बेचने की कम्पनी बनाई है। उक्त कम्पनी की आड़ में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधडी कर लोगों को ठगने का एक सुसंगठित गैग बना हुआ है। इस गैंग ने प्रथम दृष्टया कई लोगों से करीब 60 करोड रुपये की धोखाधडी की है। उक्त गैंग में गैंग लीडर कुलदीप के अतिरिक्त सतपाल नन्दराजोग, अंजली त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गाँधी सक्रिय सदस्य है। जिनके खिलाफ बहादराबाद थाने में 45 व उत्तरप्रदेश में 3 मुकदमें दर्ज है। वर्तमान मे उक्त गैंग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध प्लॉट के नाम पर पैसा लेने के शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए बहादराबाद पुलिस ने गैंग लीडर कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल व उसकी महिला सहयोगी अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी को ऑक्टागन बिल्डर्स कार्यालय शान्तरशाह बहादराबाद से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि गैंग के सदस्य एक निश्चित स्थान पर कॉलोनी बनाने व उसमे वर्ल्ड क्लॉस सुविधा का सपना दिखाकर लोगों से उनकी जमा पूंजी एडवांस व कॉलोनी के विकास के नाम पर पैसा लेकर उन्हे बार—बार रजिस्ट्री का समय देकर बाद मे वही प्लॉट अन्य व्यक्ति को ज्यादा दामों मे बेचकर मुनाफा कमाते हैं जिससे सैकडों लोगों का आर्थिक नुकसान पहुँचा है।