देहरादून। अंधेरे में खड़ी कार से मोटरसाईकिल के टकराने से उसमे सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम बहादुर निवसी जूही बारादेवी कानपुर नगर ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा जय सिह देहरादून मे बीबीए को पढाई कर रहा था। पांच मई को वह अपने मित्र वासू गुप्ता निवासी बारादेवी कानपुर नगर के साथ मोटर साइकिल से अपने हास्टल से खाना खाने बिघौली रात्रि 11 बजे जा रहे थे रोड पर स्थित इमोशन्श कन्फेक्शन के बाहर लगे सीमेन्ट बिजली के खम्भे का बाहर बीच सडक पर खडी कार स्विफ्ट डिजायर जिसमे कोई भी इन्डीकेटर या बैक लाइट भी उस समय नही जल रही थी और बिना सांकेतिक के लापरवाही पूर्वक खडी थी। रात्रि का समय होने के कारण उसके पुत्र जय सिह की मोटर साइकिल उक्त कार मे भिड गयी थी जिससे कि जय सिह व वासू गुप्ता गम्भीर रुप से घायल हो गये और कालेज की एम्बूलेन्स से दोनो लोगो का प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ तत्पश्चात जय सिह व वासु गुप्ता को कानपुर हैलट अस्पताल ले जाया गया दौरान इलाज कानपुर हैलट अस्पताल मे वासु गुप्ता की मृत्यु हो गयी तथा उसके पुत्र जय सिह का उपचार आज तक कानपुर मे चल रहा है अभी भी उसकी स्थित गम्भीर है।