देहरादून। चौपहिया वाहन चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को चोरी की गये वाहन मय फर्जी नम्बर प्लेट सहित बरामद कर लिया गया है।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि बीती 8 जून को सुन्दर सिह पयाल पुत्र स्व. चमन सिह निवासी पथरीबाग द्वारा कोतवाली पटेलनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि मैने अपना वाहन (महिन्द्रा मैक्स) रात्रि के समय अपने घर के सामने खडा किया गया था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती रात सूचना मिली कि उक्त चुराया गया महिंद्रा मैक्स वाहन ट्रांसपोर्ट नगर में अभिनंदन गार्डन के सामने खाली पडे ग्राउंड में खड़ा है तथा जिन लोगों द्वारा वह वाहन चुराया गया है वह वाहन में ही मौजूद है तथा वह वाहन को कहीं ले जाने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वाहन में बैठे दो लोगों को दबोच लिया। पता चला कि उक्त वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगायी गयी थी। थाने लाकर की गयी पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने अपना नाम अनवर समीर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम गदेवडा जिला सहारनपुर व सोनू उर्फ रमान पुत्र बबलू उर्फ फैजान निवासी उपरोक्त बताया। बताया कि 7 जून की रात हम दोनों देहरादून आए थे हमने ट्रांसपोर्ट नगर में शराब पी उसके बाद रात्रि मे जब हम मोटर साईकिल से कार्गी चौक से अन्दर की तरफ जाने वाली रोड पर गए तो एक स्कूल के पास यह गाड़ी एकांत में खड़ी थी तो हमने अपने पास पहले से मौजूद चाबी से गाड़ी का लॉक खोला और गाड़ी चोरी कर ली। घटना के बाद हम अपने गांव चले गए थे आज हम वापस आये तो हमें पकड़ लिया गया।