नई दिल्ली। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बज एल्ड्रिन ने 93 साल की उम्र में शुक्रवार को चौथी बार शादी की। उनकी पत्नी डॉ. अंका फार 63 साल की हैं। इस बात की जानकारी खुद एल्ड्रिन ने ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा- हम दोनों उन टीनएजर्स की तरह एक्साइटेड हैं जो घर से भागकर शादी कर लेते हैं। नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन 1969 में अपोलो 11 मिशन के हिस्से के रूप में चाँद पर गए थे। नील आर्मस्ट्रांग चांद पर उतरने वाले पहले व्यक्ति थे। इसके 19 मिनट बाद बज एल्ड्रिन ने चांद पर कदम रखा। बज एल्ड्रिन ने शादी के बाद ट्विटर पर पत्नी अनका के साथ एक फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- मेरे 93वें जन्मदिन के मौके पर मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपनी प्यारी डॉ अंका फार से शादी कर ली है. हमने लॉस एंजेलिस में एक छोटे से समारोह में शादी की। बज एल्ड्रिन की पोस्ट को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. ट्विटर यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चांद पर उतरने का मन कर रहा होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे बज, आपकी शादी के लिए शुभकामनाएं। मैं हमेशा की तरह आपके लिए खुश हूं कि आपने इसे स्टाइल में किया। बज़ एल्ड्रिन अपोलो 11 मिशन के तीन सदस्यीय चालक दल का एकमात्र जीवित सदस्य है। मिशन में उनके साथ गए दो अन्य सदस्यों की मौत हो गई है। बज़ एल्ड्रिन 1971 में नासा से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने 1998 में शेयर स्पेस फाउंडेशन की स्थापना की। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण को बढ़ावा देना है।