‘भारत जोड़ो यात्रा’ में नहीं शामिल होंगे अखिलेश, मायावती और जयंत चौधरी !

0
155


नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के बाद अब यूपी में दाखिल होगी। यात्रा में कई बड़े नेताओं के शामिल होने की बात की जा रही थी, लेकिन अब ये खबर आ रही है कि भारत जोड़ो यात्रा के यूपी पड़ाव में राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आरएलडी नेता जयंत चौधरी शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस ने सपा, बसपा, लोकदल को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था। जनवरी की 3 तारीख यानी नए साल में भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद के लोनी से यूपी में दाखिल होगी। जयंत चौधरी ने पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए यात्रा में शामिल होने से इंकार कर दिया। वहीं अखिलेश यादव के भी यात्रा में शामिल होने की संभावना न के बराबर बताई जा रही है, जबकि बसपा से भी मायावती या सतीश मिश्रा कांग्रेस की इस यात्रा का हिस्सा नहीं बनेंगे। हालांकि सपा किसी प्रतिनिधि को भेजेगी इसको लेकर फैसला होना बाकी है। कांग्रेस ने यूपी के कई बड़े सिविल सोसायटी के लोगों को भी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता दिनेश शर्मा को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कहा गया है। असल में बीजेपी नेता के अलावा दिनेश शर्मा लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर भी हैं। ऐसे में उन्हें एक प्रोफेसर की हैसियत से यात्रा का न्योता दिया गया है। अभी तक दिनेश शर्मा की तरफ से इस न्योते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनके जाने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here