टिहरी झील में तीन दिन होंगे राष्ट्रीय स्तर के एडवेंचर स्पोर्ट्सः त्रिपाठी

0
202

टिहरी। 28 दिसम्बर से आहूत होने वाले तीन दिवसीय टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के लिए टीएचडीसी इंडिया तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट चुका है। इस प्रतियोगिता में देशभर के 21 राज्यों की 21 टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में करीब 300 खिलाड़ी विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों में करतब दिखाएंगे। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन एशियन चौंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर—2023 का भी क्वालीफायर राउंड होगी।
टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक/आयोजन समन्वयक डा. एएन त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। झील में बैलून लगाकर वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए डिमार्केशन किया जा रहा है। अधिकारी—कर्मचारियों को सफल आयोजन के लिए ड्यूटी दी जा रही है। बताया कि 7 कैनो स्प्रिंट— पुरुष और महिला सीनियर स्पर्धा में प्रतिभागी 200 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर और 5000 मीटर में प्रतिभाग करेंगे। जबकि मिक्स्ड पुरुष और महिला सीनियर स्पर्धाओं में प्रतिभागी 500 मीटर और मास्टर पुरुष और महिला में 200 मीटर के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। बताया कि टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के लिए कोटी कालोनी टिहरी झील किनारे कैनोपी, टेंट, अंब्रेला और चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं। देशभर के 300 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचेंगे। 2005 में झील बनने के बाद से यह पहला राष्ट्रीय स्तर का ख्याति प्राप्त खेल आयोजन है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय का कहना है कि इससे टिहरी बांध की झील का प्रचार—प्रसार नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर होगा। यह उत्तराखंड और टिहरी के पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here