18 होटलों व रिजार्ट के खिलाफ की गयी चालानी व जुर्माने की कार्यवाही

0
353

देहरादून। पर्यटन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए चकराता क्षेत्र में चल रहे होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट का निरीक्षण किया, साथ ही अनियमितता पाये जाने पर 18 होटल, होम स्टे व रिजार्ट के खिलाफ चालानी और जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
बता दें कि पिछले दिनो हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद मुख्मंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुलिस—प्रशासन को लगातार होम स्टे और रिजॉर्ट्स का निरीक्षण करने के आदेश जारी किये गये है। जिसके बाद से ही पूरे प्रदेश में पुलिस व प्रशासन द्वारा होटलों व रिजार्ट तथा होम स्टे की जांच की जा रही है। बीते रोज राजधानी देहरादून में सहायक पर्यटन अधिकारी एचएल आर्य के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम द्वारा चकराता बाजार पुरोड़ी व आसपास चल रहे 34 होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चार होम स्टे व 7 होटल पंजीकृत मिले, जबकि पांच होटल बंद पाए गए। इस दौरान 18 लोगों के खिलाफ दस दस हजार के चालान किये गए। दो होटलों के कर्मचारियों का सत्यापन न पाए जाने पर उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा 83 पुलिस एक्ट में दस—दस हजार की चालानी कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here