9 मासूमों की मौत के बाद सागर एसपी, कलेक्टर और एसडीएम को हटाया

0
104


सागर । मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव ने सागर एसपी, कलेक्टर और एसडीएम को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। उनके स्थान पर नए अधिकारियों की पोस्टिंग भी हो गई है। दूसरी तरफ चिकित्सक को भी निलंबित किया गया है। सीएम मोहन यादव ने बारिश को देखते हुए मध्य प्रदेश के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। सीएम मोहन यादव ने सागर जिले के शाहपुर इलाके में दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत के मामले में दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान दिन में ही कर दिया था। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत भी दिए थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सागर कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा शाहपुर के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में प्रदेश चिकित्सा हरिओम बंसल को लापरवाही बरतने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है की बारिश के मौसम में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को इस प्रकार की घटना रोकने के लिए फ्री हैंड कर दिया है। छतरपुर के कलेक्टर संदीप जी आर को सागर कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। उनके स्थान पर छिंदवाड़ा के जिला पंचायत के सीईओ पार्थ जैसवाल को छतरपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। सागर कलेक्टर दीपक आर्य को उपसचिव मध्य प्रदेश शासन बनाकर भोपाल बुला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here