दुष्कर्म और पुलिस पर हमले का आरोपी दस हजार का इनामी गिरफ्तार

0
236

हरिद्वार। दुष्कर्म और पुलिस पर हमले के आरोपी दस हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एक महिला द्वारा थाना सिडकुल में वाजिद पुत्र शौकत निवासी हजाराग्रन्ट के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले की जांच के बाद जब पुलिस वाजिद की गिरफ्तारी हेतू 27 नवम्बर को दबिश के लिए पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। जिसके बाद वह फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस प्रशासन ने वाजिद की गिरफ्तारी हेतू दस हजार का ईनाम घोषित कर दिया था। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी थी। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here