नई दिल्ली । मीराबाई चानू ने कोलंबिया के टोक्यो 2020 चैंपियन चीन की होउ झिहुआ को हराकर 2022 वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। मीराबाई ने झिहुआ के कुल 198 किग्रा (स्नैच में 89 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा) की तुलना में 200 किग्रा (स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा) का संयुक्त भार उठाया। इस बीच, चीन के जियांग हुआहुआ ने 206 किग्रा (93 किग्रा प्लस 113 किग्रा) के संयुक्त वजन के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
विश्व चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीराबाई चानू को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच + 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) के कुल भार के साथ, मीराबाई ने भारत को फिर से गौरवान्वित किया है!” विश्व चैंपियनशिप में मीराबाई का यह दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने 2017 में 194 किग्रा (85 किग्रा प्लस 109 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतने वाली स्टार भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई की शुरुआत धीमी रही। उन्होंने स्नैच में 85 किग्रा वजन उठाया। 28 वर्षीय मीराबाई को अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन समय रहते उन्होंने कुल 113 किग्रा का कुल भार उठाया। इस बीच, टोक्यो 2020 ओलंपिक चैंपियन हौ झिहुआ संघर्ष करती दिखाई दी, क्योंकि उन्होंने स्नैच में अपने विश्व रिकॉर्ड व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 96 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रीय रिकॉर्ड व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 118 किग्रा से नीचे उठा लिया। दिलचस्प बात यह है कि भारत की मीराबाई के पास 119 किग्रा में विश्व रिकॉर्ड है।