देहरादून। बहुचर्चित पुष्पांजलि बिल्डर्स के फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी पार्टनर को एसटीएफ द्वारा नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पत्नी को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुष्पांजलि बिल्डर्स धोखाधड़ी मामले में फरार चले रहे 25 हजार के ईनामी पार्टनर राजपाल वालिया को एसटीएफ द्वारा नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया गया है। राजपाल वालिया की पत्नी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजपाल वालिया नैनीताल हाईकोर्ट से अपनी व अपनी पत्नी की जमानत के सिलसिले में नैनीताल पहुंचे थे। जिन्हे एसटीएफ द्वारा एक सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया है। करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी दीपक मित्तल व उसकी पत्नी अभी फरार है जिन पर पुलिस द्वारा 50—50 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।