धोखाधड़ी के कई मामलों में फ रार 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

0
308

देहरादून। धोखाधड़ी के कई मामलों में फरार 50 हजार के ईनामी ठग को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इनामी बदमाशों पर एसटीएफ द्वारा की गयी यह 33वीं गिरफ्तारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि कल शाम एसटीएफ कार्यालय में एक 50 हजार रुपए के इनामी की सूचना मिलने पर उत्तराखंड एसटीएफ व कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा एक ज्वांइट ऑपरेशन में रिचा फैक्ट्री काशीपुर रोड , रामनगर से 50 हजार रूपये के ईनामी अपराधी जयप्रकाश डंडरियाल निवासी सल्ट को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ईनामी थाना रामनगर से 420 आईपीसी के मुकदमें में पिछले वर्ष से फरार चल रहा था। बताया कि गिरफ्तार इनामी अपराधी के खिलाफ 30.8.2021 में थाना रामनगर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें वह लगातार फरार चल रहा था। इसके द्वारा प्रदीप कुमार निवासी पीरुमद्वारा, रामनगर की जमीन को धोखाधड़ी से बेच कर लाखो रुपये का फ्राड किया गया था बताया कि पकड़े गए शातिर द्वारा स्थानीय कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है जिसमें इसके खिलाफ भिन्न—भिन्न न्यायालयों में भी मामले दर्ज हैं इसके अलावा इस अपराधी के विरुद्ध थाना रामनगर में कई मुकदमें धोखाधड़ी के दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक कुमांयूँ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार इनामी ने पूछने पर बताया कि फरारी के दौरान वह रामनगर से भागकर देहरादून, दिल्ली, रामनगर इत्यादि जगहो में पुलिस से छिपकर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here