अपार्टमेंट में आग लगने से 9 लोगों की मौत

0
424

हैदराबाद। हैदराबाद शहर के बाजारघाट, नामपल्ली इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सोमवार सुबह की है। प्रशासन ने अब आग पर काबू पा लेने का दावा किया है।
हैदराबाद सेंट्रल जोन के DCP वेंकटेश्वर राव ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बने गैराज में एक कार रिपेयर की जा रही थी। इसी दौरान चिनगारियां उठीं, जो पास रखे केमिकल के ड्रम पर गिर गईं। इससे आग भड़क गई और ऊपर की पांच मंजिलें इसकी चपेट में आ गई
राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस घटना पर गहरा दुःख और निराशा व्यक्त की। राजभवन की विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. सौंदर्यराजन ने कहा कि उनकी संवेदनाएं मृत श्रमिकों के परिवारों के साथ हैं और उन्होंने इस अपार दुःख पर मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।राज्यपाल ने इस अग्निकांड में दर्द और पीड़ा को अभिव्यक्ति से परे बताते हुए प्रभावित लोगों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की। इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित नौ लोगों की जान चली गई है और अन्य 21 बीमार पड़ गए, जिनमें से आठ दम घुटने से बेहोश हो गए हैं।पुलिस के मुताबिक, आग चार मंजिला अपार्टमेंट के भूतल पर स्थित कार शेड में लगी। आग की लपटें तेजी से दूसरे कमरे में फैल गईं, जहां रसायन और डीजल के ड्रम रखे हुए थे और आग ने तहखाने सहित पूरे अपार्टमेंट को अपनी चपेट में ले लिया। आग में तहखाने और अपार्टमेंट के सामने खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने कड़ा मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here