बस-कार की जबरदस्त टक्कर में 7 लोगों की मौत

0
351


चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार ने बताया कि मृतकों में असम के पांच मजदूर भी शामिल हैं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एसयूवी लगभग 11 लोगों को ले जा रही थी, जिनमें ज्यादातर श्रमिक थे, जो कि कृष्णागिरी की ओर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात तिंडीवनम-कृष्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगलुरु से यहां आ रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बस से एसयूवी टकरा गई। एसयूवी में यात्रा कर रहे 11 लोगों में से सात श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को तिरुवन्नमलाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान असम के भीनमाल तीर्थ, कुंचा राय, दल्लू, निकोलस और नारायण सेठी और ड्राइवर पुनीथ कुमार और कृष्णागिरी जिले के कामराज के रूप में की गई है। वे सभी होसुर के पास एक फैक्ट्री में कामगार थे और आयुध पूजा के दिन पुडुचेरी की यात्रा के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि टीएनएसटीसी बस के यात्री और चालक दल भी घायल नहीं हुए। एक मामला दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करुमंगलम राजमार्ग पर कार तिरुवन्नामलाई से बेंगलुरू की तरफ जा रही थी। उसी सड़क पर बस यात्रियों को लेकर बेंगलुरु से तिरुवन्नामलाई की तरफ आ रही थी। तभी कार चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बस टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here