न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के सिख की पीट-पीटकर हत्या

0
307


न्यूयॉर्क । न्यूयॉर्क में कार दुर्घटना के बाद 66 वर्षीय एक भारतीय-अमेरिकी सिख बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिख व्यक्ति पर आरोपी गिल्बर्ट ऑगस्टिन ने हमला किया था। इस हमले में लगी चोट के कारण उनकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने बुजुर्ग सिख शख्स की मौत पर शोक जताया है। बता दें, न्यूयॉर्क में इससे पहले भी सिख समुदाय पर हमले की ख़बरें आ चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बीते गुरुवार (19 अक्टूबर) को जसमेर सिंह अपनी पत्नी को दोपहर में एक डॉक्टर के पास लेकर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार एक शख्स के कार से टकरा गई। जिसके बाद आरोपी गिल्बर्ट ऑगस्टिन ने सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, वहीं बुजुर्ग सिख व्यक्ति को आनन फानन में क्वींस के अस्पताल ले जाया गया, जहां एक दिन बाद उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही आरोपी गिल्बर्ट ऑगस्टिन को भी 20 अक्तूबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि जसमेर सिंह बुरी तरह घायल थे। डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, लेकिन जसमेर सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद न्यूयॉर्क में रहने वाले सिख समुदाय में गुस्सा फ़ैल गया। बिगड़ते हालात को देखते हुए न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि ‘ सभी न्यूयॉर्क वासियों की ओर से, मैं चाहता हूं कि हमारा सिख समुदाय यह जाने कि आपके प्रति हमारी संवेदनाएं अधिक हैं।हम उस नफरत को अस्वीकार करते हैं जिसने इस निर्दोष की जान ले ली और हम आपकी रक्षा करेंगे। ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here