नई दिल्ली। वियतनाम की राजधानी हनोई में बुधवार की रात अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 56 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। फायर फाइटर्स ने करीब 70 लोगों को रेस्क्यू कर लिया। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल्डिंग में करीब 150 लोग रहते थे और आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि वियतनाम की राजधानी हनोई की जिस 9 मंजिला इमारत में आग लग गई, वो शहर के आवासीय क्षेत्र में एक तंग गली में मौजूद थी। हालांकि आग लगने के बाद राहत बचाव कार्य तेजी से जारी है। वियतनाम के न्यूज चैनल पर हादसे की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा था कि कैसे घटनास्थल पर पानी से लैस फायर फाइटर इमारत की आग को बुझाने में लगे हुए हैं। सरकारी मीडिया कंपनी ने बताया कि इस घटना में जान गंवाने वाले 56 लोगों में से 39 की पहचान कर ली गई है। टीवी चैनल वीटीवी ने बताया कि मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। शुरुआत में मरने वालों की संख्या स्पष्ट नहीं थी क्योंकि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया था। बिल्डिंग एक ‘ट्यूब हाउस’ थी। एक पतली बिल्डिंग जो कई मंजिल ऊंची है। इसमें कई परिवार और छात्र रहते थे। आग लगने के बाद बिल्डिंग की दीवारें काली हो गई हैं और इसके चारों ओर बिजली के तार गर्मी की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने इस जगह का दौरा किया, जहां घटना हुई और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, हमें आग की रोकथाम और फायर टेंडर्स में सुधार के लिए इस घटना को एक सबक के रूप में लेना चाहिए। पीएम ने कहा, नियमों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए ताकि हम इस तरह की त्रासदी से बच सकें।