नई दिल्ली। सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-5 को आज ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। अग्नि-5 का यह आठवां सफल परीक्षण है। इसके साथ ही भारत इस तरह की मिसाइल विकसित करने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है।अभी सिर्फ अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन के पास ही ऐसी मिसाइलें थीं।प्रक्षेपण के बाद मिसाइल आकाश में सीधी उड़ान भरने लगी। विज्ञानियों ने इस दौरान अनेक मापदंडों पर इसका अध्ययन किया। अपने पीछे नारंगी रंग का धुआं छोड़ते हुए मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। यह मिसाइल, जो 3-चरण ठोस-ईंधन इंजन का उपयोग करती है, बहुत उच्च सटीकता के साथ 5,000 किलोमीटर तक की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।सबसे पहला टेस्ट साल 2012 में हुआ था. भारत पहले ही अग्नि-1,2,3 मिसाइल को ऑपरेशनली तैनात कर चुका है। माना जाता है कि ये तीनों मिसाइल पाकिस्तान की तरफ से उठ रहे खतरों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं, जबकि अग्नि-5 को खासतौर से चीन की तरफ से मिल रही चुनौतियों के लिए तैयार किया गया है। अग्नि-5 की पहुंच चीन के हर इलाके तक है।