कर्नाटक चुनाव में 1 बजे तक हुआ 37.25% मतदान

0
277


नई दिल्ली। कर्नाटक में आज विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान हो रहा है। 224 सीटों पर होने वाले चुनाव में कई बड़े नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में बंद होगी। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब तक कई दिग्गज नेता वोट डाल चुके हैं। चुनाव में 1 बजे तक 37.25% मतदान हुआ । इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि, जेडीएस भी इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती दिख रही है।
बता दें कि पूरे राज्य में 58545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर वोटिंग होनी है। कर्नाटक में मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल सेकुलर हैं जिनके बीच मुख्य मुकाबला है। इसमें वर्तमान में बीजेपी सत्ता पर काबिज है और उसने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस की ’40 प्रतिशत सरकार’ वाली बात बीजेपी को हरा पाएगी या फिर ‘बजरंग बली’ के नाम पर बीजेपी कामयाब हो जाएगी? या जनता दल (सेक्युलर) किंगमेकर बनकर उभरेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here