देहरादून। बॉर्डर क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के एसएसपी देहरादून द्वारा दिये निर्देश के चलते पुलिस द्वारा देर रात जब एक कार को रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक व उसका साथी कार छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें रखी 23 पेटी शराब/बीयर बरामद हुई अब पुलिस तस्करों की खोजबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह विकासनगर क्षेत्रांर्तगत कुल्हाल चौकी पुलिस जब चैकिंग कर रही थी तो उस दौरान पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही एक स्कोडा कार को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि इस पर चालक ने गाड़ी को भगा दिया, जिसका पीछा किया गया तो 4 किलोमीटर की दूरी पर उक्त वाहन को पकड़ लिया गया, हालांकि इस दौरान वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति वाहन को छोड़कर फरार हो गये। गाड़ी को चैक करने पर उसमें 8 पेटी बियर तथा 15 पेटी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई। पुलिस द्वारा मौके से गाड़ी व शराब को कब्जे में लेकर उक्त संबंध में थाना विकासनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। बहरहाल पुलिस अब तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।