February 17, 2025रुद्रपुर । सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का एक दिवसीय शिविर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रांगण में आयोजित किया गया I नशा मुक्त युवा: सशक्त भारत ‘ की थीम पर आयोजित इस एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान, बौद्धिक गोष्ठी, पोस्टर प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभाग किया गया ।एक दिवसीय शिविर का प्रारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत गायन से हुआ । इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवी कैलाश चौधरी द्वारा स्वयंसेवियों को योग ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया और ध्यान कराया गया । इसके पश्चात शिविरार्थियों ने तीन टोलियों में विभक्त होकर श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगड़ को साफ सुथरा बनाया । श्रमदान कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर दीपा वर्मा, समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर हेमलता सैनी और प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार सैनी ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई ।पोस्टर प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रश्मि गंगवार ने प्रथम स्थान तथा इसी कक्षा के श्याम सिंह ने द्वितीय तथा बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की सरिता बिष्ट और बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के रोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र शुवांशु बिष्ट ने प्रथम तथा बी.एस सी. चतुर्थ सेमेस्टर के कमल सिंह ने द्वितीय तथा बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की मानसी पाण्डेय तथा इसी कक्षा की कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इसके पश्चात एक दिवसीय शिविर की बौद्धिक गोष्ठी का प्रारम्भ हुआ । बौद्घिक गोष्ठी का संचालन बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कामना सिंह और तथा बी.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर के कमल सिंह ने किया। बौद्घिक गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार उभान ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास होता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वह राष्ट्रीय सेवा योजना के अपने शिविर के दौरान सभी तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।बौद्धिक गोष्ठी को राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर और महाविद्यालय की एंटी ड्रग कमेटी की संयोजक डॉ आशा राणा ने भी संबोधित किया। आपने स्वयंसेवियों को विस्तार से नशे के दुष्चक्र के बारे में बताया । आपने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें ।राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ.राजेश कुमार सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अलंकृता सिंह और डॉ.शिल्पी अग्रवाल ने भी स्वयंसेवियों को सम्बोधित किया ।इस कैंप में सुनील, प्रदीप कुमार, सोनल , कोमल , मानसी पाण्डेय, महक, चिंकी, अंश, सरिता बिष्ट, अनामिका सिंह, मीनू, शालिनी,सावीन जहां आदि मौजूद रहे ।
February 17, 2025देहरादून। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा जी.बी. पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा और अन्तरराष्ट्रीय एकीकृत पर्वतीय विकास केन्द्र के साथ राजपुर रोड स्थित होटल में ‘स्प्रिंगशेड प्रबंधन एवं जलवायु अनुकूलन: भारतीय हिमालयी क्षेत्र में सतत विकास के लिए रणनीतियां विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हे.न. बहुगुणा विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘भारतीय हिमालय क्षेत्र एक सतत भविष्य की ओर’ का विमोचन किया गया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि इस कार्यशाला से जहां भारतीय हिमालयी क्षेत्र में जलस्त्रोतों को पुनर्जीवित करने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए कार्ययोजना बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्प्रिंगशेड मैनेजमेंट और जलवायु संरक्षण की दिशा में प्राथमिकता से कार्य कर रही है। पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता बनाये रखने के लिए इकोनॉमी और इकोलॉजी के बीच समन्वय बनाकर कार्य किये जा रहे हैं। राज्य में जी.डी.पी की तर्ज पर जी.ई.पी इंडेक्स तैयार कर जल, वन, भूमि और पर्वतों के पर्यावरणीय योगदान के आंकलन के प्रयास किये गये हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का एक महत्वपूर्ण वॉटर टॉवर भी है। यहां के ग्लेशियर पानी के अविरल स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और पारिस्थितिकी संकट से समस्याओं के समाधान के लिए राज्य में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्य में ‘स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी’ का गठन किया गया है। इसके तहत 5500 जमीनी जलीय स्रोतों तथा 292 सहायक नदियों का चिन्हीकरण कर उपचार किया जा रहा है। हरेला पर्व पर राज्य में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। अमृत सरोवर योजना के तहत राज्य में 1092 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नदी जोड़ो परियोजना के तहत पिडंर को कोसी, गगास, गोमती और गरूड़ नदी से जोड़ने का अनुरोध नीति आयोग से किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह कार्यशाला उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि देश के पर्वतीय क्षेत्रों के प्राकृतिक जल स्रोतों के वैज्ञानिक पुनर्जीवीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।उपाध्यक्ष नीति आयोग सुमन के. बेरी ने हिमालयी राज्यों में खाली हो रहे गांवों को फिर से पुनर्जीवन दिए जाने के लिए बाहर बस गए लोगों को अपने गांवों में वापस लाने के लिए जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने इसके लिए वाईब्रेंट विलेज योजना को गम्भीरता से लेते हुए, ऐसे गांवों में रोजगार और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात कही। उन्होंने नीति आयोग के अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए विज्ञान, सामुदायिक सहभागिता एवं महिलाओं को सशक्तिकरण पर विषेश बल दिए जाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने ब्रॉडबेंड सेवा के विस्तार, इन्टरनेट कनेक्टिविटी बढाए जाने पर बल दिया।सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से प्राकृतिक जल स्रोतों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उत्तराखण्ड की परंपरा में जल स्रोतों को पवित्र माना जाता है और इनकी पूजा की जाती है। जल के महत्व को ध्यान में रखते हुए इसके संरक्षण के लिए सबको सामुहिक प्रयास करने होंगे।इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, नीति आयोग के सलाहकार सुरेन्द्र मेहरा, प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन, उप निदेशक आईसीआईएमओडी सुश्री इजाबेल, निदेशक एनआईएचई प्रो. सुनील नौटियाल उपस्थित थे।
February 17, 2025देहरादून। विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने गनर वापस ले लिये। जबकि इससे पहले भी विधानसभा सत्र हुए लेकिन तब ऐसी नौबत नहीं आयी थी अब ऐसा क्यो?उक्त संबंध में स्पष्ट करना है कि 18 फरवरी से प्रारंभ हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, आज बड़ी संख्या में गुररिल्ला प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों द्वारा जुलूस तथा घेराव प्रदर्शन करने, विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न संगठनो द्वारा प्रस्तावित जलूसों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, हरिद्वार में आगामी शिवरात्रि के स्नान के अवसर पर लाखों की संख्या में लोगों के पवित्र घाटों में स्नान के लिए आने की दृष्टिगत हरिद्वार से विधानसभा सत्र के लिए पुलिस बल उपलब्ध ना होने तथा विधानसभा सत्र व अन्य प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान न्यायालय में मुलजिम ड्यूटी हेतु पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए इस दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को सृदृढ बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व सीओ कार्यालय, अभियोजन कार्यालय से अधिकांश पुलिस बल को उक्त ड्युटियों में नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से नियुक्त पुलिस गार्दाे व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा में नियुक्त पुलिस कर्मियों की संख्या में कटौती करते हुए उक्त पुलिस बल को इन सभी ड्युटियों में नियुक्त करने हेतु रिजर्व किया गया है, जो कानूनी व्यवस्था को सृदृढ बनाए रखने की दृष्टि से आवश्यक है। पूर्व में भी समय—समय पर विषम परिस्थितियों में चुनावों व अन्य कानून व्यवस्था की स्थिति के दौरान गार्दाे व अन्य सुरक्षा ड्युटियों में अनुमन्यता के अनुसार कटौती कर पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। जबकि इससे पहले भी विधानसभ सत्र हुए लेकिन तब किसी से कोई गनर नहीं हटाये गये और अभी हाल में प्रदेश में हुए सबसे बडे राष्ट्रीय खेलों में लगभग दस हजार खिलाडी व कोच यहां पर आये थे तब भी किसी से गनर नहीं हटाये गये लेकिन अब ऐसा कैसा विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है कि पुलिस को अधिकारियों के गनर हटाने पड रहे हैं। यह पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।
February 17, 2025हरिद्वार। खुद को केन्द्रीय गृहमंत्री का बेटा बताकर विधायक से पांच लाख रूपये की डिमांड करने वाले शातिर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जनकारी के अनुसार बीती 14 व 15 फरवरी की रात एक अज्ञात कॉलर द्वारा मौजूदा रानीपुर विधायक आदेश चौहान के मोबाइल नंबर पर कॉल करके स्वयं को केंद्रीय गृहमंत्री का बेटा बताते हुए पार्टी फंड में चंदा देने के लिए कहा गया। विधायक आदेश चौहान द्वारा अन्य पदाधिकारियों से संपर्क के उपरांत प्रकरण संदेहास्पद लगने पर कॉलर से बात करते हुए संदेह प्रकट किया गया तो अज्ञात कॉलर ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देते हुए 5 लाख रूपये की डिमांड की गई। इसपर विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर थाना बहादराबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
February 17, 2025कार्य मंत्रणा समिति व सर्व दलीय बैठके संपन्न विपक्ष का आरोप सत्र अवधि कम करने का प्रयास सुरक्षा के कड़े प्रबंध, यातायात डायवर्ट किया देहरादून। कल से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। आज दिन भर बजट सत्र की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी रहा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आज विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की। जिसमें बजट सत्र संचालन की कार्ययोजना तय की गई। वही सर्वदलीय बैठक में बजट के शांतिपूर्ण संचालन पर चर्चा की गई।कल सत्र के पहले दिन राज्यपाल की अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी तथा भोजनावकाश के बाद स्पीकर ऋतु खण्डूरी द्वारा बजट वाचन किया जाएगा। सत्ता पक्ष द्वारा बजट सत्र में मनी बिल और आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी। जहां तक बजट की बात है 20 फरवरी को बजट सदन में पेश किया जाएगा।बजट सत्र के बारे में संसदीय कार्य मंत्री का कहना है कि उनके द्वारा एक विकासोन्मुखी बजट लाया जाएगा। हमने पूर्व की भांति ही बजट से पहले आम नागरिकों से भी उनके सुझाव मांगे गए थे। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमने आत्मनिर्भर राज्य को सामने रखा है। तथा उत्तराखंड राज्य केंद्र सरकार के विकसित भारत के कॉन्सेप्ट में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके यह प्रयास इस बजट के माध्यम से किया जाएगा।संसदीय कार्य मंत्री का कहना है कि विपक्ष को सदन की शांतिपूर्ण संचालन की कार्रवाई में सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा है कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। सत्ता पक्ष द्वारा अपने सभी मंत्रियों को कहा गया है कि पूरी तैयारी के साथ सत्र में आए। वही नेता विपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि सरकार बजट सत्र की अवधि को कम करने का प्रयास कर रही है क्योंकि वह विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रीपेड बिजली मीटर के माध्यम से जनता पर अतिरिक्त बोझ लादना चाहती है। उन्होंने गन्ना तथा धान मूल्य निर्धारण करने के मुद्दे भी सदन में उठाने की बात कही है।आज शाम को नेता प्रतिपक्ष के आवास पर विपक्ष के विधायकों की बैठक भी होने जा रही है जिसमें कांग्रेस सरकार की घेराबंदी की रणनीति पर विचार करेगी वही सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्रियों की बैठक भी आज विधानसभा में ही होगी जिसमें विपक्ष के हमले के जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी। बजट सत्र की सभी तैयारियांपूर्ण कर ली गई हैं। सत्र की सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।
February 17, 2025नौ एटीएम कार्ड व हजारों की नकदी बरामद हरिद्वार। एटीएम कार्ड बदलकर पैसे चोरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 9 एटीएम कार्ड व नगदी बरामद की गयी है। हालांकि आरोपी का साथी फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है।जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइंस पुलिस को प्रविन्द्र पाल सौदाई पुत्र चन्द्रपाल सौदाई निवासी गोल भटृा मिलाप नगर ने सूचना दी कि जब वह एटीएम से पैसे निकालने गए तो एक अन्य युवक ने उनके कार्ड का पिन नम्बर देख लिया और उनका एटीएम कार्ड छीनकर भागने का प्रयास करने लगा। उस समय पीड़ित ने अपने साथियों की मदद से उसे पकड़ लिया था वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवेश कुमार उर्फ पप्पू कुमार पुत्र चतरु सिंह निवासी महातोली केन्डुकी थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी के पास से अलग अलग बैंक के 9 एटीएम कार्ड व 4300 की नगदी बरामद हुई। फरार हुए युवक का नाम सहरान बताया गया है, जिसकी तलाश जारी है।