देहरादून। यूके एसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जसपुर से एक अन्य को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अभी तक इस मामले में यह 14वीं गिरफ्तारी है।
उल्लेखनीय है कि एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच करते हुए न्यायालय कर्मचारियों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में जहां एसटीएफ ने प्रिटिंग प्रेस कर्मचारी व आयोग में संवीदा पर काम करने वाले पीआरडी जवान व एक कम्पनी के कर्मचारी सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड से अधिक की धनराशि बरामद कर ली थी। आज एसटीएफ ने पेपर लीक की कडियों को जोडते हुए पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर तुषार चौहान को जसपुर से गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।