हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में 14 साल के एक लड़के के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। दावा किया गया है कि यह घटना शहर के एक मदरसे में 21 साल के टीचर की ओर से अंजाम दी गई है। पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी टीचर को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि अभी इस मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं दूसरी ओर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण मामले में मुरुग मठ के महंत के खिलाफ मामला दर्ज करवाने में सहायता करने वाले मैसूरु स्थित गैर सरकारी संगठन ने रविवार को कहा कि इस मामले में प्रशासन के कुछ लोग आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए महंत के खिलाफ सीबीआई या अदालत की निगरानी में जांच होनी चाहिए। गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ओडनाडी के निदेशक स्टेनली के वर्गीज ने कहा कि शिवमूर्ति मुरुग शरणारु के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता है, क्योंकि मठ के छात्रावास से कई लड़कियों के लापता होने की खबरें मीडिया में आ रही हैं।