September 25, 2023उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह 8ः35 पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र हिमाचल राज्य से लगे मोरी ब्लॉक के कोठीगाड रेंज में जमीन से पांच किमी नीचे था। विदित हो कि वर्ष 1991 के विनाशकारी भूकंप के बाद से अब तक उत्तरकाशी में 70 से अधिक बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। इससे पहले भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से धरती डोली है। बीते 29 अगस्त को भी यहां 2.8 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था। तब भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था।
September 25, 2023मुंबई। महानगरी में इन दिनों गणपति का दिन चल रहा है। बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, हर कोई एक-दूसरे के घर पर गणपति दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में जवान स्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आशा भोसले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पहुंचे, जहां वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस खास मौके पर शाहरुख खान ब्लू कलर का कुर्ता और व्हाइट कलर पैजामा को चुना। इस दौरान किंग खान गणेश चादरी सफेद चादर पहनाकर उनका स्वागत किया गया। सीएम शिंदे ने किंग खान बुके और गणपति की मूर्ति भेंट की। इस दौरान सीएम और एसआरके ने मीडिया को पोज देते दिखें। महाराष्ट्र सीएम के आवास पर गणपति दर्शन के लिए हुए सिर्फ किंग खान ही नहीं, बल्कि कई सितारे पहुंचे, जिसमें सलमान खान का भी नाम जुड़ा हुआ है। सलमान खान अपनी बहन अर्पिता और जीजा-एक्टर आयुश शर्मा के साथ सीएम आवास पहुंचे। भाईजान को मैरून कुर्ता और ब्लैक पैजामा में देखा जा सकता है। वहीं, उनकी बहन को रेड कलर के सूट में देखा जा सकता है। आयुश को ब्लैक सूट में देखा जा सकता है। इस दौरान सलमान खान को भी गणेश चादरी और बप्पा की मूर्ति देकर उनका स्वागत किया जाता है।शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा सिंगर आशा भोसले, जैकी श्रॉफ, अपने पति और बच्चे संग साउथ एक्ट्रेस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, बिग बॉस ओटीटी-2 कंटेस्टेंट्स एल्विश यादव अभिषेक सिंह और अंशुल समेत कई जाने-माने सितारें पहुंचें। सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों स्टार भजन-कीर्तन करते दिख रहे हैं।
September 24, 2023ट्रक, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, 690 बैग चोरी का सीमेंट व नगद धनराशि बरामद हरिद्वार। सीमेंट से भरे ट्रक के चोरी होने का मात्र 48 घंटो में ही खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को चुराये गये ट्रक, दो ट्रैक्टर ट्राली, 690 बैग चुराया हुआ सींमेट व 83 हजार की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। सीमेंट चुराने वाले पांच अन्य लोग फरार है जिनकी तलाश जारी है।जानकारी के अनुसार बीते रोज परमजीत सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर बालाहरी कलां थाना फतेहगढ साहिब जिला फतेहगढ पंजाब द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि दिनांक 19/09/23 को ट्रक से चालक सावेज उर्फ साजेब ट्रक मे रोपड अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री पंजाब से लगभग 40 टन सीमेन्ट भरकर विकासनगर के लिये लेकर चला था। लेकिन जब सीमेन्ट विकासनगर देहरादून नही पहुंचा तथा ट्रक की जीपीएस लोकेशन सिकन्दरपुर आने पर उनके द्वारा जानकारी की गयी तो पता चला कि सावेज द्वारा अपने भाई क्लीनर जावेद के साथ मिलकर ट्रक मे भरे सारे सिमेन्ट को चोरी कर बेच दिया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा एक सूचना के बाद आरोपी सावेज उर्फ साजेब पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर निवासी ग्राम सिंकदरपुर भ्ौंसवाल थाना भगवानपुर, जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर निवासी ग्राम सिंकदरपुर भ्ौंसवाल थाना भगवानपुर को माहडी चौक से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से ट्रक की चाबी व सीमेंट बेचने पर मिले 83 हजार की नगदी तथा उनकी निशादेही पर ट्रक भी बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि सावेज उर्फ साजेब एनजीआर ट्रांस्पोर्ट कम्पनी मे सीमेन्ट का ट्रक कैप्सूल चलाने का कार्य करता है तथा दिनांक 19 सितम्बर की शाम को वह कैप्सूल में अंबुजा सीमेन्ट कम्पनी से लगभग 40 टन सीमेन्ट भरकर चला था जिसे सभावाला विकासनगर देहरादून छोडा जाना था लेकिन वहां न जाकर वह ट्रक को लेकर सिकन्दपुर आ गया जहां पर उसे उसका भाई जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर भी मिल गया था तथा दोनों ने मिलकर ट्रक मे भरे सीमेन्ट को लेकर काका के ढाबे इमलीरोड में गये, जहां पर योगेश सैनी व उसका बेटा आयुष सैनी उर्फ काका तथा हितेष पूर्व प्रधान हल्लू माजरा व इस्तकार तथा बन्टी मौजूद मिले थे तथा दोनों भाइयों ने इनसे ट्रक पर भरे पूरे सीमेन्ट को बेचने का सौदा 1 लाख 85 हजार रू. में तय कर दिया। जिसमें से 85 हजार रू. सीमेन्ट बेचने के उनके द्वारा प्राप्त कर लिये गये तथा शेष 1 लाख रूपये बाद मे मिलना तय हुआ था। जिस पर आरोपियों द्वारा दिनांक 22 सितम्बर की रात को केप्सूल ट्रक लेकर काका के ढाबे इमलीरोड पर ले जाकर माल को बेच दिया गया समस्त सिमेन्ट को अन्य आरोपियों द्वारा अलग—अलग कटटो मे भर कर रख गया था तथा ट्रक मे भरे सिमेन्ट को बेचकर ट्रक को सिकन्दरपुर रोड पर छोड दिया था। आरोपी सावेज उर्फ साजेब व जावेद की निशादेही पर काका के ढाबा इमलीरोड मे दबिश दी गई तो मौके से आरोपी बन्टी पुत्र सतीश निवासी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य आरोपी योगेश सैनी व उसका बेटा आयुष सैनी उर्फ काका तथा हितेश पूर्व प्रधान हल्लू माजरा व इस्तकार मौके से भागने मे कामयाब रहे। काका ढाबे से चोरी किये गये 225 कटृे सीमेन्ट जो ट्रैक्टर ट्राली मे भरे हुये सहित दो ट्रैक्टर ट्राली व मौके से कटृो को सिलने मे प्रयोग किया गया सुई व धागे का गुल्ला तथा एक स्टैण्ड तथा सिमेन्ट के कटृो को भरने मे प्रयोग किया जाने वाला कूप व 25 कटृे खाली बरामद हुये, पूछताछ पर अभियुत्तQ बन्टी द्वारा बताया गया की उनके द्वारा चोरी किये गये बाकी सीमेन्ट को जो लगभग 465 कटृे है को ट्रैक्टर ट्राली मे भरवाकर ग्राम धीरमजरा मे जमील के गौदाम मे रखा गया है जिस पर जमील के गौदाम मे छापेमारी करने पर 465 कटटे सिमेन्ट बरामद किये गये है। कुल मिलकर 690 कटटे सिमेन्ट बरामद किये गये है। मामले में पांच आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
September 24, 2023प्रसिद्ध लोक गायिका पूनम सती के भजनों पर झूमे लोग सूदूर क्षेत्र से लोगों नें आकर कथा का श्रवण किया देहरादून। ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम व्यासपीठालंकृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ने नंन्दाधाम नथनपुर में कथा के माध्यम से गौ गंगा गौरी रक्षा का सन्देश देते कहा कि हमारा मनवह मन और इंद्रियों से परे, निर्मल, विनाशरहित, निर्विकार, सीमारहित और सुख की राशि है। वेद ऐसा गाते हैं कि वही तू है, (तत्वमसि), जल और जल की लहर की भाँति उसमें और तुझमें कोई भेद नहीं हैईश्वर न तो दूर है और न अत्यंत दुर्लभ ही है, बोध स्वरूप एकरस अपना आत्मा ही परमेश्वर है, नाम और रूप विभिन्न दिखते हैं, आचार्य ममगांई जी कहते हैंधर्म को जानने वाला दुर्लभ होता है, उसे श्रेष्ठ तरीक़े से बताने वाला उससे भी दुर्लभ, श्रद्धा से सुनने वाला उससे दुर्लभ, और धर्म का आचरण करने वाला सुबुद्धिमान् सबसे दुर्लभ है, भगवान् व्यवस्था नहीं जीवन की अवस्था देखते हैं, वो व्याकुलता देखते हैं, भगवान् के लिये तड़प होनी चाहिए।महानगर भाजपा अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपनें सम्बोधन में संसार तब सुखी जब हम मर्यादित होगें। ग्रामीण पर्वतीय विकास उत्थान समिति ने संस्कृतिक कार्यक के कृष्ण झांकियों ने सबका मन मोह लिया वहीं प्रसिद्ध लक गायिका पूनम सती के भजनों पर पाण्डाल झूम पड़ा संजीव पंत ने संचालन किया ममता पंत चिराग पंत नन्दा देवी कीअध्यक्षा मा दीपा मुंडेपी पण्डित जटा शंकर तिवारी उपाध्यक्ष प्रेम तनेजा सचिव महावीर रावत रायपुर क्षेत्र के पार्षद नरेश रावत सर्वेश्वरी देवी प्रभा जुयाल प्रसन्ना पार्षद जगदीश सेमवाल लखेड़ा सुधीर मुंडेपी सुमन सकलानी तनुजा जुयाल विकाश जुयाल मनोहर लाल जुयाल प्रेदश सचिव शान्ति रावत विना तनेजा डॉक्टर तृप्ति जुयाल सेमवाल सुरेंद्र मुंडेपी आशीष सेमवाल जे पी सेमवाल सेमवाल वरिष्ठ पत्रकार दिपक कैन्तुरा जी आचार्य अनिल नौटियाल क्राग्रस कै वरिष्ठ नेता रघुबीर सिंह राणा राजेन्द्र सेमवाल आचार्य प्रदीप नौटियाल सुरेश जोशी आदि भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित थे।
September 24, 2023देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को करनपुर, देहरादून स्थित डी.ए.वी पी.जी कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 105वाँ संस्करण सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डी.ए.वी पी.जी कॉलेज के स्मार्ट लाइब्रेरी स्थापना के कार्यों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मन की बात एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा सामान्य परिस्थितियों में किए जा रहे सरहनीय कार्यों को आगे लाया जाता है। इससे अन्य लोगों को भी विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।प्रधानमंत्री ने नैनीताल के युवाओं द्वारा बच्चों के लिए शुरू की गई अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी का जिक्र किया। जिसके माध्यम से नैनीताल जनपद के दुर्गम 12 गांवों में रहने वाले बच्चों को स्कूल की किताबों के अलावा ‘कविताएँ’, ‘कहानियाँ’ और ‘नैतिक शिक्षा’ की किताबें भी पढ़ने को मिल रही है। यह पवहल बच्चों को खूब भा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में मातृशक्ति के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। लोक सभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो चुका है। राज्य में भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई। राज्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ हों, इसके लिए सख्त नकल विरोधी कानून लाया गया है। समान नागरिक सहिता लागू करने की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री खजानदास, प्रधानाचार्य डी.ए.वी पी.जी कॉलेज डॉ. के.आर. जैन, अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
September 24, 2023देहरादून। श्रद्धा पुर्वक मनाया गया श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पुरव पोथी परमेश्वर का थान, साधसँग गाविह गुण गोबिंद पूरन ब्रह्म गिआन । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्ववाधान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला पावन प्रकाश पूरब श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा – कीर्तन के रूप में मनाया गया ।प्रात: नितनेम के पश्चात भाई नरेंदर सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द “वाणी गुरु गुरु है वाणी, विच वाणी अमृत सारे “हजुरी रागी भाई गुरदियाल सिंह जी ने शब्द “सब सिखन को हुक्म है गुरु मानियो ग्रंथ “।हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने गुरमत विचार व्यक्त करते हुए कहा गुरु अर्जुन देव जी ने गुरुओं – भगतों – गुरसिख व भट्ट साहिबान जी की बाणी को भाई गुरदास जी से एक ग्रन्थ में लिखवाया और बाबा बुढ़ा जी को पहले हैंड ग्रंथि बना कर श्री हरिमंदिर साहिब जी में आदि गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश करवाया, गुरु ग्रंथ साहिब जी की बाणी हमें जात- पात – और अंधविश्वास से दूर रहने का उपदेश देती है।दरबार साहिब श्री अमृतसर से पधारे हजुरी रागी भाई सिमरनजीत सिंह जी ने शब्द ” पोथी परमेश्वर का थान, साधसंग गाविह गुण गोबिंद पूरन ब्रह्म गिआन ” का गायन कर संगत को निहाल किया, गुरु घर से उनको सरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य स. संतोख सिंह नागपाल जी को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।महासचिव स. गुलज़ार सिंह जी ने संगत को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पुरब की वधाइयाँ दी ।मंच का संचालन देविंदर सिंह भसीन ने किया । कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर प्रशाद छका ।कार्यक्रम में महासचिव स. गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, देविंदर सिंह भसीन, गुरप्रीत सिंह जोली, राजिंदर सिंह राजा, अरविन्दर सिंह,विजय पाल सिंह, आर एस राणा, सुरजीत सिंह, गुरदेव सिंह साहनी,गुरजिन्दर सिंह आनंद, जसबीर कौर ,सेवा सिंह मठारु, तिलक राज कालरा आदि उपस्थित थे ।