मसूरी के होटल में हुई युवक की हत्या का खुलासा, भाई—बहन गिरफ्तार

0
6048

  • प्रेम प्रसंग में धोखा दिये जाने पर की गयी थी युवक की हत्या

देहरादून। मसूरी के होटल में युवक की गला रेतकर की गयी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों (भाई—बहन) को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से मृतक की कार व हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में धोखा दिये जाने को लेकर की थी।
डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीती 10 सितम्बर को मसूरी के एक होटल के कमरे में एक व्यक्ति के गला रेत कर हत्या किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। जांच के दौरान सामने आया कि होटल में मृतक युवक द्वारा ही अपनी आईडी पर ही कमरा लिया गया था तथाा मृतक के साथ एक लड़का और एक लड़की भी आये थे। मृतक की शिनाख्त कपिल चौधरी पुत्र सत्य चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रुप में हुयी। जिस पर पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान सामने आया कि 9 सिंतम्बर को मृतक के साथ कार में एक लड़का व लड़की आये थे तथा 10 सितम्बर को सुबह केवल एक लड़का व एक लड़की का कार से फरार हुए। जब मृतक के परिजनों को सीसीफुटेज दिखायी तो उन्होने बताया कि लड़की दिल्ली निवासी कुदरत है। जिस पर पुलिस दिल्ली पहुंची तो वहंा पता चला कि कुदरत अपने भाई अब्दुल्ला के साथ फरार हो गयी है। जिस पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। जिन्हे आज सुबह एक सूचना के बाद हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी कुदरत द्वारा बताया गया कि अब्दुल्ला मेरा सगा भाई है। कपिल चौधरी निवासी न्यू आदर्श नगर रूड़की मुझे दिल्ली में करोलबाग मार्केट में पहली बार करीब दो साल पहले मोबाईल की दुकान में मिला था। जहां से हमारी बातचीत शुरू हुई। हम एक दूसरे को चाहने लगे। कपिल अक्सर दिल्ली आकर मुझ से मिलता था। कपिल ने मुझसे शादी करने का वादा किया था लेकिन अब वह अपने घरवालों के कहने पर कहीं और शादी करने जा रहा था। जिस बात से मै और मेरा छोटा भाई अब्दुल्ला नाराज थे और हमने उसकी हत्या करने की ठान ली थी। योजना के तहत हम हरिद्वार पहुंचे और कपिल के साथ मसूरी आ गये। जहंा होटल में हमने उसकी सोते समय हत्या कर दी। जिसके बाद हम कपिल की कार लेकर फरार हो गये। आज हम उसकी कार ले जाने के लिए हरिद्वार वापस आये थे पर पुलिस ने हमे पकड़ लिया। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय मेंं पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here