1.5 करोड़ लोगों ने किये रामलला के दर्शन

0
214


अयोध्या । अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। रामनवमी के मौके पर भी आस्था का जमकर सैलाब उमड़ा। इस बीच राम मंदिर में भगवान के दर्शन करने वाले भक्तों का आंकड़ा सामने आया है। राम मंदिर में अपने आराध्य रामलला के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही है। आलम यह है कि प्रभु श्रीराम की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु घंटों तक लाइनों में लगे रहते हैं। राम मंदिर में रोजाना लाखों भक्त पहुंच रहे हैं। अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी) के बाद से अभी तक लगभग 1.5 करोड़ लोग राम लला के दर्शन के लिए मंदिर में आ चुके हैं। 22 अप्रैल (सोमवार) को अयोध्या में मीडिया से बात करते हुए चंपत राय ने कहा, “हर दिन एक लाख से अधिक लोग मंदिर में ‘दर्शन’ के लिए आते हैं। 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के बाद से लगभग 1.5 करोड़ लोग रामलला के दर्शन के लिए आए हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here