June 13, 2025दुर्घटना स्थल का किया दौरा, जांच के दिये निर्देश जिंदा बचे एकमात्र यात्री रमेश से भी मिले मोदी एयर इंडिया भी देगी एक—एक करोड़ मुआवजा विमान का ब्लैक बॉक्स वह अन्य सामान बरामद नई दिल्ली/अहमदाबाद। अहमदाबाद विमान हादसे के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों का हाल—चाल भी जाना। प्रधानमंत्री ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने के आदेश भी दिए हैं।बीते कल दोपहर को हुए इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के समय यह विमान मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के छात्रावास की बिल्डिंग में जाकर घुस गया था जिससे कई छात्र और अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी हादसे के साथ लगी आग के कारण सभी यात्री बुरी तरह से जल गए थे जिनकी पहचान किया जाना संभव नहीं था। इसलिए मृतकों के परिजनों के डीएनए से मिलान कर उनकी पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 200 से अधिक लोगों के ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं। तथा सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। डीएनए मिलान के बाद ही परिजनों को शव सौंपने की व्यवस्था की गई है तथा मृतकों की सूची भी जारी करने की बात कही जा रही है। इस हादसे में कुल 265 लोगों के मरने की पुष्टि अब तक प्रशासन द्वारा की गई है। जिसमें 241 यात्री है तथा कुछ मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र—छात्राएं हैं। बीते कल दुर्घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने घटनास्थल का दौरा किया था तथा स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद आज अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री ने दुर्घटना स्थल का दौरा कर हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली गई। इस हादसे का शिकार होने वालों में एकमात्र जीवित बचे यात्री रमेश विश्वास से भी पीएम ने मुलाकात की साथ ही हादसे की पूरी जानकारी ली। तथा सिविल अस्पताल का दौरा कर यहां भर्ती 20—30 अन्य घायलों जिनका यहां इलाज चल रहा है, से भी पीएम ने हाल—चाल जाना।इस हादसे का शिकार हुए लोगों को टाटा ग्रुप द्वारा एक—एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कल ही कर दी गई थी वहीं आज एयर इंडिया द्वारा भी पीड़ित परिवारों को एक—एक करोड़ की सहायता देने की घोषणा की गई है। जांच टीम को घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद हो गया है तथा अन्य साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। जांच टीम को एक भागवत गीता की प्रति भी दुर्घटना स्थल से मिली है। प्रधानमंत्री ने घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था तथा मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
June 13, 2025लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी बैंक खाते व सिम सहित कई सामान बरामद देहरादून। अंतर्राज्जीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एसटीएफ व साइबर थाना कुमाऊ द्वारा सयुंक्त कार्यवाही कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 6 लैपटॉप, 23 मोबाईल, 17 सिम कार्ड, 9 बैक खातो का विवरण मय बार कोड स्कैनर, वाईफाई डिवाईस, एटीएम, चैकबुक आदि बरामद किये गये है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंंह ने बताया कि जनपद नैनातील के काठगोदाम थाना क्षेत्रान्तर्गत साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाँयू परिक्षेत्र को साईबर ठगी से जुडे एक बडे अंतरराज्यीय गिरोह की मौजूदगी का पता चला। ग्राम बासुली अमृतपुर थानाक्षेत्र काठगोदाम जनपद नैनीताल में विक्की जोशी के निर्माणधीन होमस्टे के बाहरी दो कमरो में स्थानीय क्षेत्र के युवको द्वारा लैपटॉप व मोबाईल के माध्यम से साईबर धोखाधडी की जा रही है उनके कनेक्शन अन्य साईबर अपराधियो से है जो इंटरनेट का इस्तेमाल कर व्हटसअप तथा टेलीग्राम गुप्रो के माध्यम से विभिन्न लोगो के नाम पर खुलवाये गये बैक अंकाउट इन लडको को उपलब्ध कराते है तथा इनके द्वारा इन बैक एकाउटो में भारतवर्ष के अलग—अलग स्थानो से साईबर धोखाधडी के शिकार हुए लोगो का धन मँगाकर उसे स्थानान्तरित किया जाता है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसटीएफ कुमाँयू यूनिट तथा साईबर थाना कुमाँयू परिक्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से तकनीकी व मैनुअली रूप से जानकारी जुटाई गई । सटीक जानकारी मिलने पर ज्ञात हुआ कि साईबर अपराधियो द्वारा आबादी से दूर सुनसान जगह पर किराये पर रहकर आधुनिक उपकरणो की साहयता से देशभर में साईबर धोखाधडी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर एसटीएफ, थाना साइबर क्राइम व थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी। जहा साईबर अपराधियो द्वारा 1 बंद कमरे मे लैपटॉप, मोबाईल व बैक खातो, ओटीपी के माध्यम से लोगो के साथ साईबर धोखाधडी की जा रही थी। पूछताछ में उन्होने अपना नाम जतिन पाण्डे पुत्र माधवानन्द पाण्डे निवासी ग्राम अमृतपुर नियर महर्षि स्कूल पोस्ट आफिस अमृतपुर थाना भीमताल जनपद नैनीताल, कमल किशोर पुत्र खीमराज निवासी ग्राम जाडापानी पोस्ट धानाचूली थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल, हर्ष बोरा पुत्र ललित मोहन सिंह बोरा निवासी ग्राम किशनपुर रैकवाल गोलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल, कौशल किशोर उर्फ आशीष ठाकुर पुत्र रावेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम बराहीमपुर पोस्ट निजामपुर थाना सोरीक जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश, प्रेम कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी धौलाखेडा डीआरडीओ रोड नियर शिव मन्दिर गोरापडाव कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल मूल निवासी ग्राम वर्मा नगर पोस्ट भीकमपुर थाना सिकन्दराबाद जिला खीरी उत्तर प्रदेश व करन केवट पुत्र रामनिवास केवट निवासी धौलाखेडा डीआरडीओ रोड नियर शिव मन्दिर गोरापडाव कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल बताया।
June 13, 2025देहरादून। उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर में भरी दोपहर उपनल कर्मचारी द्वारा अनु सचिव पर बंदूक ताने जाने की घटना से सचिवालय की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो गये है। हालांकि मामले में पुलिस द्वारा यह कहा जाना की बंदूक नकली थी यह अपने आप में हास्यापद बात है। क्योंकि सचिवालय जैसी अति सुरक्षा घेरे वाली जगह पर नकली हो या असली आखिर बंदूक अन्दर तक कैसे पहुंची यह अपने आप में बड़ा सवाल है।विदित हो कि बीती दोपहर सचिवालय मेें अनु सचिव के पद पर तैनात बलवंत सिंह भाकुनी की उपनलकर्मी हरीश चन्द्र ध्यानी निवासी बंजारावाला से किसी बात को लेकर बहस हो गयी। बात इतनी बढ़ी कि उपनलकर्मी हरीश चन्द्र ध्यानी ने अनु सचिव बलवंत सिंह भाकुनी पर बन्दूक तान दी। मामले में पुलिस ने अनु सचिव की तहरीर पर उपनलकर्मी के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया। साथ ही यह भी दावा किया कि बन्दूक नकली थी।सवाल यह है कि सचिवालय जैसी अति सुरक्षा घेरे वाली जगह जहंा 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात रहते है साथ ही बिना चैकिंग कराये कोई अन्दर नहीं घुस सकता ऐसी जगह पर बन्दूक का पहुंच जाना सचिवालय की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करता है। क्योंकि वहंा आलाधिकारियों की फौज व मंुख्यमंत्री, मंत्री, विधायको सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है। ऐसी जगह में सचिवालय परिसर तक बन्दूक का पहुंच जाना सचिवालय की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करता है। बात असली—नकली बन्दूक की नहीं है बात यह है कि क्या इस मामले में सुरक्षा ऐजेंसियों से कोई बड़ी चूक हुई है जो यह बदंूक सचिवालय के अन्दर तक पहुंच गयी।
June 13, 2025गुजरात के अहमदाबाद में कल दोपहर हुए जिस हृदय विदारक हवाई हादसे में 265 लोगों की जान चली गई वह अपने आप में सिर्फ एक बड़ी दुर्घटना नहीं है बल्कि अपनी तरह की ऐसी अनोखी घटना है जो इससे पूर्व कभी न हुई है न देखी सुनी गई है। एयर इंडिया का यह विमान ए आई 171 बोईंग 787—8 वर्तमान दौर का सबसे अधिक विश्वसनीय, सुरक्षित तथा अत्याधुनिक तकनीकी विमान है जिसकी कभी किसी दुर्घटना का इतिहास नहीं है। हवाई हादसों के इतिहास में भी इस तरह किसी विमान के हादसे का शिकार होने की अन्य कोई दुर्घटना नहीं है। दुनिया के सबसे महंगे और सुरक्षित समझे जाने वाले इस विमान का उड़ान भरने के मात्र 2 मिनट में हादसे का शिकार होना और एक व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी की मौत होना अत्यंत ही हृदय विदारक और चिंतनीय है इस दुर्घटना में विमान में सवार 247 लोगों सहित कुल 265 लोगों के मरने की बात सामने आई है। हादसे के समय यह विमान महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की बिल्डिंग से टकराया और आग लग गई। विमान में सवार यात्रियों की मौत जलकर मरने से ही हुई है वहीं छात्रावास में कुल कितने छात्र—छात्राओं की मौत का कारण यह हादसा बना इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। मृतकों की पहचान संभव नहीं है इसलिए अब उनके डीएनए का सहारा लिया जा रहा है। बात अगर विमान हादसों और उनके इतिहास की करें तो तकनीकी खराबी आने से विमान के समुद्र में गिरने से लेकर गलत सिग्नल मिलने से हवा में दो विमानों के टकराने की घटनाओं से लेकर बारिश में रनवे पर फिसलने के कारण सहित तमाम अन्य कारण हमारे सामने हैं। लेकिन वर्तमान समय में अहमदाबाद में हुआ यह हादसा बिल्कुल अलग तरह का हादसा है। इस विमान में दो इंजन होते हैं तब क्या दुर्घटना से पूर्व विमान के दोनों इंजन फेल होने का दुर्लभ संयोग हादसे का कारण बना या अन्य कोई ऐसी तकनीकी खराबी जिसे उड़ान भरने से पूर्व जांच में नहीं पकड़ा जा सका। इस विमान की उड़ान क्षमता 14000 किलोमीटर तक है। जबकि इसका यह सफर जो अहमदाबाद से ब्रिटेन के गेट विग एयरवेज तक का था जो 7000 किलोमीटर के आसपास ही था माना जा रहा है कि विमान में हादसे के समय आधा टैंक से अधिक यानी की 1000 लीटर के आसपास फ्यूल हो सकता है। दुर्घटना के तुरंत बाद यह विमान आग का गोला बन गया और सब कुछ उस आग में जलकर स्वाहा हो गया। हादसे का कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन दिल दहला देने वाले इस हादसे ने अपनी पीछे अनेक ऐसे सवाल छोड़ दिए हैं जिनका उत्तर ढूंढा जाना जरूरी है। एयर इंडिया का नाम और जिस कंपनी द्वारा इस ए आई 171 का निर्माण किया जाता है उसकी साख पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि एनिमेशन के क्षेत्र में सुरक्षा एक सबसे अहम मुद्दा है। कोई यात्री अपनी जान संकट में डालने वाली किसी यात्रा पर नहीं निकल सकता है। भले ही हर एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी उड़ान से पहले जांच की एक लंबी प्रक्रिया होती है। टेक्नीशियन विशेषज्ञो द्वारा हर एक पार्ट की गहनता से जांच की जाती है क्योंकि सभी को यह पता होता है कि एक छोटी सी चूक भी हादसे का कारण बन सकती है और हवा में होने वाले इन हादसों में 100 फीसदी तक नुकसान तय माना जाता है। भले ही कोई व्यक्ति संयोग से बच जाए लेकिन बचाओ व राहत कार्य भी इसमें कोई बड़ी मदद नहीं पहुंचा पाते। हवाई सफर को और अधिक सुरक्षित बनाने की कोशिशे हमेशा जारी रहती हैं लेकिन इसे और अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है। जो हो चुका है उसके सच को स्वीकार करना ही पड़ेगा। टाटा ग्रुप द्वारा पीड़ित प्रभावित परिवारों की मदद के लिए बढ़ाया गया हाथ मानवीयता वह सद्भाव से भरा है जिसमें एक—एक करोड़ की मदद दी गई है। इसके लिए टाटा ग्रुप को साधुवाद। ईश्वर इस हादसे से मृतकों को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस दुख को सहने का हौसला दे।
June 13, 2025देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्ति की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा देश और विश्व के लिए अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राज्य सरकार की संवेदनाएं इस दुःख की घड़ी में मृतकों के परिवारजनों के साथ है।
June 12, 2025हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार लडकियों और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्पा संचालक के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का सारा खेल अपनी ही मंगेतर से करा रहा था। पुलिस ने मंगेतर को भी दबोच लिया है वहीं आरोपी स्पा सेंटर का मालिक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।पुलिस का दावा है कि रुड़की के रामनगर चौक पर 20—20 स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। छापा मारने पर वहां से चार लडकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। यहां से एक लड़की और लड़के सौरभ सैनी पुत्र अचपल सिंह निवासी हलवान मुस्त छुटमलपुर थाना फहतेपुर जिला सहारनपुर आपत्तिजनक अवस्था में मिले। कमरे से बिजनौर, सहारनपुर और दिल्ली की लडकी मिली, जबकि आरोपी संचालक गुरमीत सिंह पुत्र मदन सिंह, निवासी सहारनपुर अपनी मंगेतर जो देहरादून की रहने वाली है से पूरा सेक्स रैकेट आपरेट करा रहा था। वहीं लडकियों को ग्राहकों के लिए होटल में भी भेजा जाता था।